HINDI

घर में घुसा सिरफिरा प्रेमी, प्रेमिका पर दाग दी गोली, एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक का इंतकाम

Mahoba/ Rajendra Tiwari: बुंदेलखंड के महोबा जिले में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने बीए फाइनल ईयर की छात्रा को घर में घुसकर गोली मार दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. वारदात के बाद आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. आरोपी डेढ़ साल से कर रहा था परेशान यह घटना महोबा के कबरई थाना क्षेत्र के विशाल नगर की है, जहां राकेश कुशवाहा की बेटी वंदना लंबे डेढ़ साल से पड़ोस में रहने वाले हरिश्चंद्र नाम के युवक की हरकतों से परेशान थी. बदनामी के डर से परिवार ने अब तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी. घटना के वक्त छोटी बहन के साथ थी पीड़ित घटना के वक्त परिवार के बाकी सदस्य बाजार गए थे, जबकि वंदना और उसकी छोटी बहन घर पर पढ़ाई कर रही थीं, तभी हरिश्चंद्र हथियार लेकर घर में घुस आया और वंदना पर जबरन शादी का दबाव बनाया. मना करने पर आरोपी ने अपनी अवैध पिस्तौल से वंदना को गोली मार दी. गोली वंदना के दाहिने पैर और कमर के बीच लगी, जिससे वह खून से लथपथ हो गई. परिवार ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर वंदना को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि आरोपी युवक सजातीय है और युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, वंदना की हालत नाजुक है और उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है. उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड ! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.