HINDI

CNG कार चलाते हैं तो सावधान! भूल से भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो पल भर में आग का गोला बन जाएगी गाड़ी!

CNG Car Tips: CNG कारें आजकल काफी पॉपुलर हैं, ये प्रदूषण भी कम फैलाती हैं, साथ ही इन्हें चलाने का खर्च भी पेट्रोल-डीजल कारों से कम है. हालांकि इन्हें चलाने के लिए कुछ सावधानी भी बरतनी पड़ती हैं. अगर ऐसा ना किया जाए तो ये कारें हादसे का शिकार हो सकती हैं. यहां उन गलतियों के बारे में बताया गया है जिनसे आपको बचने की जरूरत होती है. 1. लो-क्वालिटी CNG का उपयोग हमेशा प्रमाणित CNG फिलिंग स्टेशनों से ही गैस भरवाएं. नकली या निम्न गुणवत्ता वाली गैस का उपयोग करने से कार की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है और आग लगने का खतरा बढ़ सकता है. 2. लीकेज की अनदेखी CNG गैस टैंक और पाइपलाइन में कोई लीकेज हो तो उसे तुरंत ठीक करवाएं. गैस लीकेज आग लगने का सबसे बड़ा कारण बन सकती है. 3. ओवरफिलिंग से बचें टैंक को उसकी निर्धारित क्षमता से अधिक न भरें. ओवरफिलिंग से गैस का प्रेशर बढ़ सकता है, जिससे दुर्घटना हो सकती है. 4. सर्विसिंग में लापरवाही नियमित रूप से CNG किट और गैस पाइपलाइन की सर्विसिंग कराते रहें. खराब मेंटेनेंस से गैस का रिसाव और अन्य समस्याएं हो सकती हैं. 5. चिंगारी पैदा करने वाले उपकरणों का इस्तेमाल CNG कार में किसी भी इलेक्ट्रिकल या धातु के उपकरण का इस्तेमाल करते समय सावधान रहें. इससे चिंगारी उत्पन्न हो सकती है, जो हादसे का कारण बन सकती है. 6. अनुचित ड्राइविंग CNG मोड में गाड़ी चलाते समय हाई RPM पर ड्राइविंग से बचें. तेज गति पर इंजन अधिक गर्म हो सकता है, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ सकता है. 7. अनधिकृत किट का इस्तेमाल 8. वेंटिलेशन की कमी गाड़ी में पर्याप्त वेंटिलेशन का ध्यान रखें। बंद जगह पर गैस रिसाव होने से विस्फोट का खतरा बढ़ जाता है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.