HINDI

संभल के बाद मथुरा शाही ईदगाह का होगा सर्वे? इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई

Shahi Idgah Masjid Survey Petition: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की सिंगल बेंच दोपहर 2 बजे से सुनवाई करेगी. मथुरा विवाद से जुड़ी कुल 18 याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिन पर सुनवाई की जा रही है. याचिका के जरिए विवादित स्थल को हिंदू पक्ष को सौंपे जाने की मांग की गई है. मथुरा कोर्ट में लंबित मामलों की हाईकोर्ट में एक साथ सुनवाई चल रही है. मुख्य रूप से केशव देव मंदिर के 13.37 एकड़ में शाही ईदगाह को दी गई सम्पूर्ण भूमि को वापस मंदिर को देने की मांग की गई है. इन्हीं में से एक पक्षकार आशुतोष पांडेय ने भी हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान एक अर्जी दाखिल की थी. जिस पर भी आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इसमें विवादित परिसर की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराकर सर्वे कराने की मांग की गई है. इसमें विवादित जगह पर पहले मंदिर होने का दावा किया गया है. इसके अलावा अदालत में हुई पिछली सुनवाई के दौरान कुछ पक्षकारों की ओर से मीडिया कवरेज को लेकर भी सवाल खड़े किये गए थे. कोर्ट में इसको लेकर शिकायत भी की गई. इस पर हाईकोर्ट ने अदालती कार्यवाही की गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग पर चेतावनी दी थी. हाईकोर्ट ने साफ किया है कि गलत तरीके से होने वाली रिपोर्टिंग प्रथम दृष्टया कोर्ट की अवमानना होगी. गलत रिपोर्टिंग पर संबंधित संस्थान और मीडियाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें - शादी में परिवार, फ्लैटों में घुसे चोरों ने करोड़ों का माल किया पार, प्रयागराज का CCTV सामने आया यह भी पढ़ें - Prayagraj News: प्रयागराज के शिवम तिवारी ने बिहार में गाड़ा झंडा, BPSC में तीसरी रैंक के साथ किया टॉप उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.