HINDI

Jharkhand Cabinet Expansion: सीएम हेमंत सोरेन कल करेंगे कैबिनेट विस्तार, देखें कौन-कौन बन सकता है मंत्री?

Hemant Soren Cabinet Expansion: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट विस्तार की तारीख सामने आ चुकी है. सीएम सोरेन कल यानी गुरुवार (5 दिसंबर) को अपनी कैबिनेट का गठन करने वाले हैं. दोपहर 12 बजे कैबिनेट विस्तार का समय निर्धारित किया गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस संबंध में जानकारी दी. सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट अनुभवी, ऊर्जावान और समावेशी प्रतिनिधित्व वाली होगी. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में अनुभव भी होगा और ऊर्जा भी होगी. इसमें झारखंड के सभी पांचों प्रमंडल का प्रतिनिधित्व रहेगा. सूत्रों के मुताबिक, जेएमएम कोटे से 6 मंत्री बनेंगे. वहीं कांग्रेस से 3 से 4 विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. आरजेडी से भी एक मंत्री बनेगा. जेएमएम से दीपक बरुआ, हफिज्जुर हसन, रामदास सोरेन, बसंत सोरेन, मथुरा महतो, सविता महतो, भूषण तिर्की, आनंद प्रताप देव, उमाकांत रजक, रविंद्र महतो और कल्पना सोरेन मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं. वहीं कांग्रेस से मंत्री बनने वाले विधायकों में रामेश्वर उंराव, इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, प्रदीप यादव, शिल्पी नेहा तिर्की, नमन विक्सल कोंगाड़ी, राधा कृष्ण किशोर, राम चंद्र सिंह और जय मंगल सिंह का नाम शामिल है. राजद की ओर से सुरेश पासवान मंत्री पद की रेस में सबसे आगे हैं. ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: संसद में गूंजा पश्चिम बंगाल-झारखंड के बीच का ‘आलू विवाद’ हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल को लेकर सियासत जारी है. इस पर तंज कसते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा कि हम चाहते हैं कि समावेशी मंत्री मंडल, लेकिन भ्रष्टाचार का समावेशी मंडल ना हो. पिछली बार की तरह मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों को भ्रष्टाचार के रूप में जेल न जाना पड़े. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वह भ्रष्टाचार से दूर रहने वाले अच्छे नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दें. इस पर पलटवार करते हुए जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि क्या हम बीजेपी से पूछकर मंत्रिमंडल नहीं बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में एक संतुलित और बेहतरीन मंत्रिमंडल दिखेगा. जनता ने हमें जनादेश दिया है और बीजेपी को जिस काम के लिए छोड़ा है, वह अपना काम करें. वहीं इस पर कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि मंत्रिमंडल के ऊपर बोलने का बीजेपी को कोई हक नहीं है. महाराष्ट्र में आज तक मुख्यमंत्री नहीं चुन पाई और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है. बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.