Aaj ka Rashifal 06 October 2024: 06 अक्टूबर रविवार के दिन विशाखा नक्षत्र और विष्कुंभ योग है. चंद्रमा शुक्र के घर तुला राशि में रहेंगे. ज्योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल. 1. मेष राशि मेष राशि के लोगों को अपनी योजनाओं के विषय में लोगों से ज्यादा चर्चा नहीं करनी है. व्यापारी वर्ग आर्थिक स्थिति को लेकर सतर्क रहें, किसी एक गलत निर्णय की वजह से यह डगमगा सकती है. बेरोजगार युवा नौकरी तलाश के प्रयासों में तेजी लाएं, साथ ही संपर्कों से रोजगार के लिए बात करने में संकोच न करें. किसी जरूरी काम के कारण अचानक से यात्रा का प्लान बन सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखना है अन्यथा आज घर के लोगों को आपके आक्रामक रूप का सामना करना पड़ सकता है. घर में साफ सफाई का ध्यान रखें खासतौर से जिन लोगों के घर में बहुत छोटी संतान है क्योंकि उसे इन्फेक्शन होने की आशंका है. गले में इन्फेक्शन, जुकाम और खांसी जैसी समस्या होने की आशंका है. 2. वृष राशि इस राशि के लोगों पर कामकाज की अधिकता रहने वाली है, तो वहीं ग्रहों की स्थिति प्रतिकूल होने के कारण आप पर स्वास्थ्य का नकारात्मक प्रभाव दिखेगा, जिस कारण कार्य जरूरी होने के बाद भी पेंडिंग लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. व्यापारी वर्ग वाणी और व्यवहार दोनों ही अच्छा रखें क्योंकि ग्राहकों से जुड़ने का यही एकमात्र तरीका है. युवा वर्ग को बहकावे में आने से बचना है, कोई आपकी अच्छाई और सीधेपन का फायदा उठाने का प्रयास कर सकता है. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा, जीवनसाथी के साथ दिनचर्या साझा करते हुए नजर आएंगे. खानपान को लेकर सजग रहें, संतुलित और पौष्टिक भोजन को प्राथमिकता दें. 3. मिथुन राशि मिथुन राशि के जो लोग टीम में काम कर रहे हैं या टीम लीडर है, वह टीम के सदस्यों के साथ लगातार कोऑर्डिनेट करते रहें, जिससे लोगों के बीच किसी भी तरह का कोई कंफ्यूजन क्रिएट न हो. कारोबार की स्थिति सामान्य रहेगी. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज आप छोटी-छोटी बातों को लेकर विचलित हो सकते हैं. यदि गलतफहमी के चलते किसी करीबी रिश्ते में दूरी आ गई थी, तो वह दूर होने की संभावना है. घर के बड़े बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें, उनकी सेहत के मामले में अलर्ट रहने की जरूरत है. सेहत में पेट के निचले हिस्से में दर्द होने की आशंका है, इसलिए खान पान हल्का-फुल्का ही रखें. 4. कर्क राशि इस राशि के लोगों का कामकाज सामान्य तरीके से आगे बढ़ेगा. व्यापारी महत्वपूर्ण चीजों पर पूरा फोकस रखें क्योंकि ध्यान हटाने पर कोई जरूरी जानकारी मिस हो सकती है. युवा वर्ग को पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर फोकस करने की सलाह दी जाती है. सीखने की कोई उम्र नहीं होती है यदि मन के किसी कोने में भी कुछ सीखने की इच्छा है तो इसकी शुरुआत करें. माता जी की चिंता का उपाय ढूंढे क्योंकि तनाव के कारण उनकी सेहत खराब हो सकती है. किसी बात को लेकर मन व्यथित रहेगा, ऐसे में मेडिटेशन का सहारा ले और इष्ट का ध्यान करें, मानसिक रूप से आप रिलैक्स महसूस करेंगे. यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2024 Day 4: नवरात्रि के चौथे दिन करें मां कुष्माण्डा की पूजा , जानें विधि, मंत्र, आरती और खास भोग 5. सिंह राशि सिंह राशि के लोग स्वभाव में थोड़ा लचीलापन लाने का प्रयास करें क्योंकि स्वाभिमान और अहंकार के कारण आप खुद ही का नुकसान कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग की बात करें तो साहसिक कदम उठाने में संकोच न करें, क्योंकि बिना जोखिम के कार्य का आगे बढ़ना संभव नहीं है. कामकाज या नौकरी में बदलाव को लेकर घर के किसी बड़े व्यक्ति से संग बात कर सकते हैं. कामकाज की वजह से घर के लोगों के साथ समय व्यतीत करने का मौका कम मिलेगा. स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी बातों का पालन करें क्योंकि इस समय आपके लिए फिटनेस पर फोकस करना जरूरी है. 6. कन्या राशि इस राशि के तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़ी उपलब्धि मिलने की संभावना है. व्यापारी वर्ग को काम को लेकर कोई भी बड़ा कमिटमेंट करने से बचना है क्योंकि ग्रहों की स्थिति को कार्यों में अड़चन और देरी करा सकती है. युवा वर्ग की जिस भी कला में रुचि है, उसकी प्रैक्टिस करें क्योंकि ग्रोथ और उन्नति के नए अवसर सामने आने की संभावना है, जिसमें आपको अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. सुनी सुनाई बातों पर भरोसा करके कोई भी निर्णय लेने की गलती न करें. बहन के साथ या उनके लिए शॉपिंग करने जा सकते हैं, खरीदारी करते समय बजट का ध्यान रखें. स्किन से जुड़ी किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में पहले से जरूरी एहतियात बरते. 7. तुला राशि तुला राशि के लोग निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा करने के प्रयास करें, करियर में ग्रोथ होने की संभावना है. व्यापारी वर्ग को वाणी के कारण नुकसान होने की आशंका है, इसलिए आज अनावश्यक बोलने से बचना है. युवा वर्ग हंसमुख मूड में रहेंगे और अपने स्वभाव से आसपास के लोगों को भी खुश रखने का प्रयास करेंगे. संतान के कारण जीवनसाथी के साथ कुछ बहस होने की आशंका है, ऐसी स्थिति में सूझबूझ से काम ले. सेहत में जिन लोगों का भी मोटापा तेजी से बढ़ रहा है वह इसे नियंत्रित करने का प्रयास करें. 8. वृश्चिक राशि इस राशि के लोग महत्त्वपूर्ण ऑफिशियल कार्यों में धैर्य से काम लें और जल्दबाजी न दिखाएं. व्यापारी वर्ग किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से मुश्किल समस्या का हल निकालने में कामयाब रहेंगे, तो वहीं दूसरी ओर आपको ठगों से भी बचकर रहना है. रहन-सहन के तौर तरीके में सुधार की तरफ एक कदम बढ़ाएंगे, जीवनशैली पहले से आकर्षक होगी. उपहार स्वरूप कोई जरूरतमंद सामान मिलने की संभावना है. छोटी कन्याओं को मीठी चीजों का दान करें. सेहत में दिनचर्या को व्यवस्थित करें और मॉर्निंग वॉक जरूर करें. यह भी पढ़ें: घर में इन 3 चीजों को रखने से दूर होगी आर्थिक तंगी, बनी रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा 9. धनु राशि धनु राशि के लोगों की वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात होने की संभावना है. प्रमोशन या नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं, लेकिन आपको धैर्यपूर्वक काम करना होगा. आर्थिक दृष्टि के लिहाज से दिन अच्छा है, रुका हुआ धन मिलने की संभावना है. युवा वर्ग शाम के समय दोस्तों के साथ बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरे, इस तरह का उस पर दबाव बनाने से बचना है. पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने के लिए एक साथ बैठकर चर्चा करने की जरूरत है. पसंदीदा भोजन का लुफ्त उठाते वक्त पेट का भी ध्यान रखें, रात का खाना हल्का-फुल्का ही रखना है जिससे वह आसानी से पच सके. 10. मकर राशि इस राशि के लोगों के करियर में कुछ रुकावट आ सकती हैं, लेकिन यह समय आपको अपनी योजनाओं पर पुनर्विचार करने का अवसर देगा. कार्यस्थल पर प्रतिस्पर्धी हावी होने का प्रयास करेंगे, इसके लिए पहले से सतर्क रहें. आज के दिन आपको पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की संभावना है. घर एवं बाहर के लोग युवा वर्ग की बौद्धिक क्षमता की प्रशंसा करेंगे. सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, पित्त अथवा गैस संबंधित समस्या के कारण अस्वस्थ्यता महसूस कर सकते हैं. 11. कुंभ राशि कुंभ राशि के लोग कम्युनिकेशन स्किल का प्रयोग करते हुए सहकर्मी और बॉस के साथ संबंध को मजबूत करने की कोशिश करेंगे. व्यापारी वर्ग की धन संबंधित उलझने कुछ हद तक शांत होगी. छोटी सी गलती की वजह से कोई बड़ा विवाद न खड़ा हो इसलिए ध्यान पूर्वक कार्य करें. रिलेशन में स्पष्टता रखना अच्छा रहेगा, न तो झूठ बोले और न ही सामने वाले को इसका मौका दे. विलासितापूर्ण वस्तुओं पर अधिक धन खर्च होने की संभावना है. सेहत से जुड़ी पुरानी समस्याओं में कुछ राहत देखने को मिलेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, संतुलित आहार लेने पर फोकस करें. 12. मीन राशि इस राशि के लोग कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाएं क्योंकि पुराने तरीके से काम करने पर समय खर्च ज्यादा होगा. कारोबार की नई तकनीकियों को सीखने के लिए व्यावसायिक शिक्षा सीखने की प्लानिंग कर सकते हैं. पार्टनर के साथ हुई नोकझोंक को बढ़ावा न दें अन्यथा बात अलग होने तक पहुंच सकती है. रिश्तेदारी से कोई निमंत्रण मिलने की संभावना है. विजन कमजोर हो सकता है, यदि लैपटॉप पर काम करते है, तो आंखों की सेहत का खास ध्यान रखें. मनोरंजन तथा मस्ती में समय व्यतीत करने से लंबे समय से चले आ रहे तनाव से मुक्ति मिलेगी. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Jaipur Blast: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे 29 घायल, आगे से रेस्पिरेटरी सिस्टम हुआ डैमेज
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
सीहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, कई महिलाएं और बच्चे घायल
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.