HINDI

Wayanad By Election Live Updates: वायनाड में वोटर्स को पैसा और शराब बांट रही कांग्रेस, वोटिंग के बीच बीजेपी कैंडिडेट नव्या हरिदास का बड़ा दावा

Wayanad By Election 2024 Voting Live: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. मतगणना 23 नवंबर को होगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस उपचुनाव में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) की उम्मीदवार हैं. वायनाड संसदीय सीट पर उपचुनाव में प्रियंका समेत कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) के सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नव्या हरिदास शामिल हैं. इसके अलावा 12 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर भी बुधवार को वोट डाले जाएंगे. क्या बोली प्रियंका गांधी? कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आज हर कोई बाहर आएगा और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करेगा, मुझे लगता है कि यह सबसे बड़ी ताकत है जो संविधान ने लोगों को दी है और उन्हें इसका अच्छी तरह से उपयोग करना चाहिए. 'कांग्रेस को डर कि चुनाव हारने वाली है' वायनाड उपचुनाव के लिए बीजेपी भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास ने कहा, 'राहुल गांधी ने पिछले 5 सालों में संसद में कभी भी यहां के मुद्दों को संबोधित नहीं किया है. अगर प्रियंका गांधी वाड्रा यहां आती हैं तो भी यही होगा. वे (कांग्रेस) वायनाड के लोगों की वास्तविक जरूरतों को जानने के लिए कभी भी उनके साथ नहीं जुड़े... वे कभी भी जमीनी स्तर पर नहीं रहे. इस समुदाय के लोगों को एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो जमीनी स्तर पर उनके साथ काम कर सके और जो संसद में उनके मुद्दों को संबोधित कर सके और उसका समाधान ढूंढ सके. कांग्रेस इस बार किट्स, पैसा, शराब और हर चीज मुहैया कराकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है क्योंकि कांग्रेस में यह डर है कि वे चुनाव हारने जा रहे हैं...' Wayanad Bypoll Live: पहले घंटे में 7% वोटिंग मतदान के पहले घंटे के दौरान वायनाड लोकसभा सीट पर 6.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, लोग वायनाड में 1,354 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे हैं. इस क्षेत्र में 14 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं. वायनाड उपचुनाव Live: वोटिंग शुरू केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए भी मतदान शुरू हो गया है. 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की वोटिंग भी है. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. #WATCH | Wayanad, Kerala: Preparations are underway at a polling booth, ahead of the Wayanad Lok Sabha by-elections today pic.twitter.com/oODSsbzBqW — ANI (@ANI) November 13, 2024 भाई की खाली की हुई सीट पर चुनाव लड़ रहीं प्रियंका वायनाड लोकसभा सीट पर राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव हो रहा है. उन्होंने आम चुनावों में रायबरेली से जीत के बाद वायनाड सीट खाली कर दी थी. वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन था. उस दिन राहुल ने अपनी बहन प्रियंका के साथ चुनाव प्रचार किया और जिले को 'विश्व स्तरीय' पर्यटन स्थल में बदलने का वादा किया. यह दूसरी बार था जब राहुल गांधी ने अपनी बहन के लिए चुनाव प्रचार में भाग लिया. इससे पहले वह 23 अक्टूबर को प्रचार में शामिल हुए थे, जब प्रियंका अपना नामांकन दाखिल करने के लिए कलपेट्टा पहुंची थीं. यह भी पढ़ें: LDF पर नरम और BJP पर गरम! 'वायनाड' फतह करने के लिए प्रियंका वाड्रा की बड़ी रणनीति वायनाड लोकसभा में सात विधानसभा सीटें वायनाड लोकसभा क्षेत्र के तहत सात विधानसभा सीटें वायनाड जिले में मनंतावाडी (सुरक्षित), सुल्तान बथेरी (सुरक्षित) और कलपेट्टा, कोझिकोड जिले में तिरुवमबाडी और मलप्पुरम जिले में ईरानद, निलांबुर और वंडूर हैं. 12 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव देश के 12 राज्यों में 13 नवंबर को विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इसमें असम की पांच विधानसभा सीट, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की एक, गुजरात की एक, कर्नाटक की तीन, मध्य प्रदेश की दो, मेघालय की एक, राजस्थान की सात, सिक्किम की दो, बंगाल की छह और केरल की एक सीट शामिल है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.