Jhalawar Mass Suicide Case: राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की आत्महत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में मंगलवार शाम एक सुसाइड नोट सामने आया, जिससे यह मामला और पेंचीदा हो गया है. झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के जैता खेड़ी गांव में मंगलवार को एक ही परिवार के 4 लोगों की आत्महत्या की खबर सामने आई. मरने वाले पति-पत्नी और उनके दो बच्चे थे. दिल दहलाने वाली इस वारदात का सबसे हैरान करने वाला मामला यह है कि इस घटना में एक साल के एक बच्चे की भी मौत हुई है. मरने वालों की पहचान नागू सिंह (27), उसकी पत्नी संतोष बाई (25), बेटा युवराज (6) और एक साल के बेटे लोकेंद्र के रूप में हुई. नागू, संतोष और युवराज के शव फंदे पर लटके मिले, जबकि एक साल का बेटा बिस्तर पर मृत मिला. राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत के मामले में नया मोड़ आया है. एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मंगलवार शाम को पुलिस को एक नोट मिला है, जिससे यह मामला और ज्यादा पेंचीदा होता लग रहा है. उन्होंने आगे बताया कि प्रारंभिक तौर पर मृतकों के परिजनों से जो बातचीत हुई है उसके आधार पर जमीन को लेकर कुछ विवाद होने की बात सामने आ रही है. मृतक नागू सिंह की मौत के पीछे की वजह अब स्पष्ट होती जा रही है. नागू सिंह के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी पुश्तैनी जमीन को बेचना चाहता था, लेकिन उसके परिवार वाले और ससुराल वाले तथा उसकी पत्नी इसका लगातार विरोध कर रहे थे. यह जमीनी विवाद अब मौत का कारण बन गया है. ये भी पढ़ें- Jaipur News: कहीं वन विभाग की लापरवाही पड़ न जाए भारी... सरिस्का से जयपुर पहुंचे टाइगर की खतरे में जान, 6 दिन बाद नभी टीम के हाथ खाली ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में वरिष्ठ नागरिकों को कैशलेस उपचार की सुविधा, 25 लाख रुपये तक मिलेगा उपचार नागू सिंह द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है, जिसमें उसने अपनी पत्नी के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है. घटनास्थल पर मिले एक पत्र में नागू सिंह ने लिखा है कि जब वह सुबह सोकर उठा, तो उसने देखा कि उसकी पत्नी ने छोटे बच्चे को मार डाला है और खुद ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है. यह पत्र नागू सिंह की मानसिक स्थिति को दर्शाता है और घटना के पीछे की वजह को समझने में मदद कर सकता है. ये भी पढ़ें- Churu News: रतनगढ़ में अवैध निर्माणों पर नगरपालिका प्रशासन की मेहरबानी, कोर्ट के स्टे के बावजूद अवैध निर्माण जारी नागू सिंह द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. पत्र में लिखा गया है कि ससुराल वालों ने नागू सिंह और उसके बड़े बच्चे को धमकी दी थी कि यदि उनकी पुत्री और छोटे बच्चों को कुछ हो गया तो वह उन्हें जिंदा जला देंगे. इस धमकी से डरकर नागू सिंह और उसके बड़े बच्चे ने भी फांसी लगा ली. नोट में आगे उन तीन व्यक्तियों के नाम का जिक्र किया गया है जिनको इस बात का गवाह बताया गया है. ये भी पढ़ें- Rajasthan Accident: चूरू में भीषण सड़क हादसा, कैंटर और कार की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, मंजर देखकर कांप जाएगी रूह नोट को पढ़कर जाहिर होता है कि नागु सिंह की पत्नी ने उसके छोटे बच्चों को मार दिया था और खुद फांसी लगा ली थी. जिसके बाद नागु सिंह ने अपने बड़े बच्चे को भी मार दिया और खुद भी फांसी लगा ली. ऐसे में अब यह मामला दो हत्या और दो आत्महत्या का नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि मामले की संजीदगी को देखते हुए गहनता से विश्लेषण और जांच की जा रही है, जिसमें अभी कुछ और भी तथ्य सामने आने बाकी है, जिसके बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा. फिलहाल चारों मरने वालों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है तथा जेता खेड़ी गांव में शोक का माहौल है. Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें. राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
Featured News
GK Quiz: वो कौन सी गाय है जो समुंदर के अंदर रहती है? सबसे शरीफ जानवर
- By Sarkai Info
- December 4, 2024
Latest From This Week
मिलिए महिला उद्यमी अनीजा से, जिन्होंने कचरे का इस्तेमाल कर 700 गृहिणियों को दे दिया रोजगार
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला; कांस्टेबल भर्ती प्रकिया पर लगी रोक हटी, इन्हें मिलेगी छूट
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
Indigo को दिया गया सबसे घटिया एयरलाइन का टैग तो भड़की कंपनी, बयान जारी कर कही ये बात
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.