HINDI

Alwar News: खाटू श्याम नगरी की कृषि भूमि पर साइबर ठगों का कब्जा, करवा रहे अवैध निर्माण

Rajasthan news: अलवर जिला कलेक्टर की त्रिस्तरीय जनसुनवाई में गोविंदगढ़ से पहुंचे परिवादी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि गोविंदगढ़ की खाटू श्याम नगरी की कृषि भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है. जो भू राजस्व अधिनियम के तहत अवैध है. वहीं इस प्लाटिंग में अधिकतर लोगों ने भारी कीमत पर प्लॉट खरीदे हैं और जिन लोगों ने यहां प्लॉट खरीदे है, वह साइबर ठग है और ठगी का पैसा अपने पास या बैंक मैं न रखकर बेस कीमती जमीनों पर खर्च किया जा रहा है, जिसकी चलते अब गोविंदगढ़ की खाटू श्याम नगरी की कृषि भूमि पर साइबर ठगों ने भारी रकम देखकर करोड़ों रुपए देकर यहां प्लॉट लिए हैं और यहां पर बिजली विभाग के द्वारा अवैध रूप से बिजली कनेक्शन भी दिया जा रहा है. अवैध प्लाटिंग पर विद्युत विभाग दे रहा है फर्जी कनेक्शन परिवादी ने बताया कि खसरा नम्बर 1044,1045,1046,1047,1048,1049,1050,1051,1090 है. जो करीब 3.99 हेक्टेयर जमीन पर एग्रीमेंट के भरोसे अवैध प्लॉटिंग करने का काम किया जा रहा है. जिस पर 15-12-2022 में रोक भी लगा दी थी, लेकिन उसके बाद अब दोबारा से प्लॉटिंग होने लग गयी. जो भारी कीमतों में बेची जा रही है. वहीं, बिजली विभाग भी इनको सह देने में लगा हुआ है और उनको आनन-फानन में बिजली कनेक्शन भी देने लग गया है. समाज में जा रहा है गलत संदेश, कोई सुनवाई नहीं साइबर ठगों ने जमीन खरीद कर वहां आलीशान फार्म बनाने में लग गए, जहां भी अब ठगी का काम करने लग गए है. जिसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों में समाज में गलत संदेश जा रहा है. वहीं, सम्बंधित अधिकारियों को पता होने के बाद भी अभी तक आंख मूंद कर बैठे है. काफी बार जनसुनवाई में इस मुद्दे को पेश भी किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आज जिला कलेक्टर के पास आए है. अगर यहां भी सुनवाई नहीं होती है, तो राजस्थान के मुख्यमंत्री तक इस समस्या को पहुंचाया जाएगा. रिपोर्टर- स्वदेश कपिल ये भी पढ़ें- जयपुर अग्निकांड के पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा, भजनलाल सरकार ने किया बड़ा ऐलान राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.