HINDI

क्या रशियन एजेंट हैं Elon Musk? दावों से टेंशन में US Air Force Chief! लेने जा रहे ऐसा एक्शन

एलन मस्क और उनकी कंपनी SpaceX पर कथित तौर पर अमेरिकी सेना के तीन अलग-अलग विभाग जांच कर रहे हैं. न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें शिकायत है कि मस्क ने विदेशी नेताओं, जैसे रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की लेकिन इसकी जानकारी नहीं दी. अमेरिकी सेना के तीन अलग-अलग विभाग मस्क की जांच कर रहे हैं. एयर फोर्स ने मस्क को ज्यादा सुरक्षा अधिकार नहीं दिए हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे खतरा बढ़ सकता है. केंडल ने 13 दिसंबर को ब्लूमबर्ग न्यूज़ को मिले एक पत्र में सीनेटर जीन शाहीन और सीनेट सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष जैक रीड को बताया, 'वायु सेना सुरक्षा के मुद्दों को बहुत अहमियत देती है और मैं आपकी चिंताएं बिल्कुल जायज मानता हूं.' सीनेटरों को चिंता सीनेटरों ने कहा कि 'मिस्टर मस्क, जो अमेरिकी सरकार से बहुत पैसा लेते हैं, एक अमेरिकी दुश्मन देश के नेता से बार-बार मिलते हैं. इससे सवाल उठता है कि क्या अमेरिकी सेना को SpaceX के सैटेलाइट्स का इस्तेमाल करना सही है. सीनेटरों ने पिछले महीने केंडल को एक पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने चिंता जताई थी कि मस्क ने 2022 में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से कई बार बात की थी और रूस के दूसरे बड़े नेताओं से भी संपर्क में थे. मस्क ने उठाया मजाक रूस ने इन बातचीतों को झूठ बताया है. मस्‍क ने इस खबर का मजाक उड़ाया लेकिन इसे झूठ नहीं कहा. उन्होंने एक ट्वीट पर दो हंसने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया जिसमें लिखा था, 'अब तो 'ट्रंप हिटलर है' वाला झूठ काम नहीं कर रहा है. चलो अब 'एलन रूस का एजेंट है' वाला झूठ आजमाते हैं.' ब्लूमबर्ग के मुताबिक, केंडल ने कहा कि SpaceX को सबसे गोपनीय जानकारी तक पहुंचने की अनुमति है, लेकिन उन्होंने किसी व्यक्ति की सुरक्षा मंजूरी के बारे में कुछ नहीं कहा. SpaceX के रोजमर्रा के कामकाज की देखरेख ग्विन शॉटवेल करती हैं, जो सीधे पेंटागन और स्पेस फोर्स के अधिकारियों से बात करती हैं. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.