Maharashtra Election News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने बड़े-बड़े नेता पहुंच रहे हैं. एक दिन में कई चुनावी रैलियां निपटाने के लिए बड़े नेता हेलीकॉप्टर की सवारी करते हैं. चुनाव आयोग बीच-बीच में राजनीतिक नेताओं की गाड़ियां चेक करता रहता है. हालांकि, महाराष्ट्र में चुनाव आयोग की यह कार्रवाई विपक्ष को नागवार गुजर रही है. शिवसेना (UBT) ने चिंता जताई कि उसके प्रमुख उद्धव ठाकरे की सार्वजनिक बैठकों में जाते समय तलाशी ली जाती है. पार्टी ने दो दिन के भीतर उद्धव की दो बार तलाशी लिए जाने पर आपत्ति जाहिर की. हालांकि, चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा कि यह उसके SOP का हिस्सा है. EC अधिकारियों ने मंगलवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की भी चेकिंग की. उन्होंने भीतर रखे कई बैग्स को खोल-खोलकर देखा. लातूर में नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग गडकरी मंगलवार को लातूर में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. एक वीडियो में नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद चुनाव अधिकारी हेलीकॉप्टर पर चढ़ते और वहां रखे कई बैगों की जांच करते नजर आए. इससे पहले, EC के सूत्रों ने उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर और बैग चेक किए जाने को 'लेवल प्लेइंग फील्ड' के SOP का हिस्सा बताया था. उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की दोबारा चेकिंग से सियासत गरमाई शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार को लातूर के औसा में प्रचार करने पहुंचे थे. उद्धव ठाकरे का हेलीकॉप्टर जैसे ही लैंड किया, चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंच गई और हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई. वहीं, सोमवार को भी उद्धव के हेलीकॉप्टर और उसमें रखी चीजों की चेकिंग हुई थी. इसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया था कि क्या चुनाव अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के बैग की भी जांच करेंगे. ‘इलेक्शन कमिशन‘ अजून किती खालच्या थराला जाणार? pic.twitter.com/3PKSwnEktU — ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) November 12, 2024 भड़के पार्टी के नेता शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने IANS से कहा कि 'चुनाव आयोग जो बेईमानी कर रहा है इसका जवाब उन्हें देना पड़ेगा. अगर उद्धव ठाकरे की हेलीकॉप्टर की जांच होनी चाहिए तो पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की भी जांच होनी चाहिए. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भी हेलीकॉप्टर की जांच होनी चाहिए, सभी नेताओं की हेलीकॉप्टरों की जांच होनी चाहिए. पार्टी के सीनियर नेता संजय राउत ने पत्रकारों से कहा, 'महाराष्ट्र, झारखंड इससे पहले हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में उन्होंने हमारे सामान, हेलीकॉप्टर, प्राइवेट जेट और कार सबकी जांच की, वो हमारे घर तक पहुंचे, हमको इससे कोई तकलीफ नहीं है, अगर आप यह काम निष्पक्ष तरीके से कर रहे हों. यह भी पढ़ें: तो क्या BJP के साथ हैं उद्धव ठाकरे, बनेगा नया गठबंधन? इस एक बयान से मची हलचल राउत ने आगे कहा, 'महाराष्ट्र चुनाव में जिस क्षेत्र में एकनाथ शिंदे, अजीत पवार रहे, वहां पर 25-25 करोड़ रुपए तक पहुंच गए. मैंने पहले भी बताया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर से 20 बैग उतरे.' उन्होंने सवाल किया कि 'आप हमारा सामान चेक कीजिए, लेकिन देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हेलीकॉप्टर और उनकी गाड़ियों के काफिले को रोककर जांच करते हो क्या?' चुनाव आयोग ने क्या कहा? ठाकरे के बैग की जांच पर सवाल उठने के बाद, निर्वाचन आयोग (ECI) के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत, विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के विमानों और हेलीकॉप्टर की जांच की जाती है. सूत्रों ने कहा कि पिछले चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान और हेलीकॉप्टर की जांच की गई थी. (एजेंसी इनपुट्स) None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- November 14, 2024
-
- November 14, 2024
-
- November 14, 2024
Featured News
Latest From This Week
Dimpy Dhillon: ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ ਨੇ 'ਆਪ' ਉਮੀਦਵਾਰ ਡਿੰਪੀ ਢਿੱਲੋਂ ਨੂੰ ਨੋਟਿਸ ਕੀਤਾ ਜਾਰੀ
HINDI
- by Sarkai Info
- November 14, 2024
प्रयागराज में UPPSC कैंडिडेट्स का आंदोलन, स्टूडेंट्स को धरने से हटा रही पुलिस
HINDI
- by Sarkai Info
- November 14, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.