HINDI

फोन चार्ज करने में गलती खराब करा सकती है बैटरी, जान लें सही टेक्नीक

Smartphone Charging Tips: आजकल स्मार्टफोन लोगों की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं. लोग इनका इस्तेमाल हर समय करते हैं, चाहे वो कॉल करने के लिए हो, मैसेज करने के लिए हो या फिर इंटरनेट सर्फिंग के लिए. लगातार इस्तेमाल होने से फोन डिस्चार्ज भी होता है. लेकिन, कई बार फोन को चार्ज करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनसे फोन की बैटरी खराब हो सकती है. इससे बैटरी लाइफ कम हो सकती है. लेकिन, आप परेशान मत होइए. हम आपको फोन चार्ज करने का सही तरीका बताते हैं. फोन चार्ज करते समय अक्सर की जाने वाली गलतियां फोन को रात भर चार्ज पर लगाना - यह सबसे आम गलतियों में से एक है. फोन पूरी तरह से चार्ज हो जाने के बाद भी अगर वह चार्जिंग पर लगा रहता है तो बैटरी पर अनावश्यक दबाव पड़ता है, जिससे बैटरी खराब हो सकती है. फोन को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने देना - बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने देना भी बैटरी के लिए हानिकारक हो सकता है. गर्म जगह पर फोन को चार्ज करना - गर्मी बैटरी के लिए हानिकारक होती है। इसलिए फोन को कभी भी सीधी धूप या गर्म जगह पर रखकर चार्ज न करें. खराब चार्जर का इस्तेमाल करना - खराब चार्जर से फोन को चार्ज करने से बैटरी खराब हो सकती है और यहां तक कि फोन भी खराब हो सकता है. यह भी पढ़ें - इस देश में मोटोरोला के फोन्स पर लग सकता है बैन, कंपनी को हो सकता है भारी नुकसान, जानें क्यों फोन को सही तरीके से चार्ज करने का तरीका फोन को 20% से 80% के बीच चार्ज रखें - कोशिश करें कि फोन को हमेशा 20% से 80% के बीच चार्ज रखें. इससे बैटरी लाइफ अच्छी रहती है. डिस्चार्ज होने न दें - जब फोन की बैटरी 20% पर पहुंच जाए तो उसे चार्ज कर लें. ठंडी जगह पर चार्ज करें - फोन को हमेशा ठंडी जगह पर ही चार्ज करें. यह भी पढ़ें - भारत में लॉन्च हुआ Realme 14X 5G, 6,000 mAh बैटरी, IP69 रेटिंग के साथ मिलेंगे ये फीचर्स ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें - हमेशा फोन के साथ आए ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें. इससे बैटरी खराब नहीं होती. चार्ज करते समय इस्तेमाल न करें - फोन को चार्ज करते समय उसे इस्तेमाल न करें. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.