HINDI

घटस्‍थापना के बाद घर में मिलें ये संकेत तो हो खाएं खुश, मां दुर्गा ने स्‍वीकार कर ली है आपकी पूजा!

Navratri me Jau bona: 3 अक्‍टूबर 2024 से नवरात्रि प्रारंभ हो चुकी हैं, जो कि 11 अक्‍टूबर 2024 तक चलेंगी. इसके अगले दिन 12 अक्‍टूबर को दशहरा या विजयादशमी पर्व मनाया जाता है. नवरात्रि के पहले दिन यानी कि प्रतिपदा तिथि पर घटस्‍थापना करते हैं, साथ ही जौ भी बोते हैं. इन जवारों को बहुत पवित्र माना जाता है. 9 दिन इनकी पूजा की जाती है और फिर नवरात्रि के बाद खूब धूमधाम से इन जवारों का विसर्जन किया जाता है. 9 दिन के दौरान जवारों से मिलने वाले संकेतों से जाना जा सकता है कि मां दुर्गा आपकी पूजन से प्रसन्‍न हैं और आने वाले समय की घटनाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है. यह भी पढ़ें: कम उम्र में ही अमीर बन जाते हैं इन तारीखों में जन्‍मे बच्‍चे, रहती है मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा जौ का रंग देता है संकेत नवरात्रि में कलश स्थापना के समय जौ बोने की परंपरा सनातन काल से चली आ रही है. यह जौ बहुत महत्‍वपूर्ण होती है और भविष्‍य में होने वाली घटनाओं का इशारा देती है. जानिए जौ से मिलने वाले अहम संकेत. यह भी पढ़ें: बुध-शुक्र गोचर बढ़ाएंगे इनकम के सोर्स, 7 दिन में मिथुन समेत 4 राशि वालों का आएगा गुडलक जौ का सूखना : यदि कलश स्थापना के दिन बोया हुआ जौ सूख जाए तो इसे अच्‍छा नहीं माना जाता है. यह बताता है कि कोई समस्‍या आने वाली है. यह दांपत्‍य जीवन में परेशानी होने का भी पूर्व संकेत है. यह भी पढ़ें: महाअष्‍टमी पर अतिदुर्लभ संयोग, मां दुर्गा देंगी इतनी दौलत, बटोर नहीं पाएंगे 4 राशि वाले लोग हरा भरा जौ : यदि नवरात्रि के पहले दिन बोया हुआ जौ 9 दिन तक हरा-भरा रहे तो यह बेहद शुभ होता है. यह जीवन में तरक्‍की मिलने, धन लाभ होने का साफ संकेत है. जीवन में खुशियों और समृद्धि की एंट्री होगी. जौ की बालियों का पीला पड़ना : यदि नवरात्रि में बोए गए जवारे की बालियां पीली पड़ जाएं तो यह घर-परिवार पर संकट आने का पूर्व संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में मातारानी से अपनी गलतियों की माफी मांगें और सब कुछ अच्‍छा करने की प्रार्थना करें. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.