Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर ICC ने एक दिन पहले स्टैंड ले लिया है. हाईब्रिड मॉडल पर मुहर लग चुकी है. मेगा इवेंट के दौरान टीम इंडिया के सभी मुकाबले तटस्थ स्थानों पर खेले जाएंगे. लेकिन इस फैसले के बाद भी पाकिस्तान के क्रिकेट पंडित संतुष्ट नजर नहीं आए. क्रिकेटर अहमद शहजाद ने आईसीसी के फैसले पर चुप्पी तोड़ अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. शहजाद ने दी अजीबोगरीब सलाह अहमद शहजाद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शहजाद ने यूट्यूबर नादिर अली से कहा, 'मैंने एक पॉडकास्ट किया था, जिसमें मैंने सीमा पर एक स्टेडियम बनाने का विचार सुझाया था. एक गेट भारत की ओर होगा, दूसरा गेट पाकिस्तान की ओर होगा. खिलाड़ी संबंधित गेट से आएंगे और खेलेंगे. लेकिन तब भी बीसीसीआई और उनकी सरकार के लिए मुद्दे होंगे. जब उनके खिलाड़ी हमारे साथ मैदान पर उतरेंगे तो उन्हें वीजा की जरूरत होगी, जो उन्हें नहीं मिलेगा.' ICC के फैसले से खुश नहीं शहजाद उन्होंने आगे, 'पाकिस्तान के पास भारत की मेजबानी करने का सुनहरा मौका था. सभी क्रिकेट बोर्डों ने 2021 में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा. आईसीसी पीछे नहीं हट सकती. मुझे लगता है कि पीसीबी ने मौका गंवा दिया है. हमें यह भूल जाना चाहिए कि अब भारतीय टीम कभी पाकिस्तान आएगी. बस इसे भूल जाइए, भारत को यहां लाने का एकमात्र तरीका आईसीसी का आयोजन था.' ये भी पढ़ें.. IND W vs WI W: मंधाना का नहीं थमा बल्ला... ऋचा घोष ने मचा दिया हल्ला, सीरीज पर जमाया कब्जा मानी गई पाकिस्तान की शर्त आईसीसी ने पाकिस्तान की शर्त मानी. पाकिस्तान टीम भी भारत की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए दौरा नहीं करेगी. दोनों टीमों के बीच सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जल्द ही आईसीसी जारी करेगा. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Jaipur Blast: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे 29 घायल, आगे से रेस्पिरेटरी सिस्टम हुआ डैमेज
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
सीहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, कई महिलाएं और बच्चे घायल
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.