HINDI

अमेरिका का यूक्रेन को बड़ा 'तोहफा', पुतिन की उड़ सकती है नींद

Ukraine-Russia War: रूस-यूक्रेन वॉर में यूक्रेन को मजबूत बनाने के लिए जो बाइडेन सरकार ने बड़ी मदद भेजने का फैसला किया है. जो बाइडेन कुछ दिन पहले ही इसका संकेत दे दिया था, कि वे जाने से पहले यूक्रेन के लिए इतना इंतजाम करके जाएंगे कि अगले कुछ महीनों तक वो रूस को मजबूती से जवाब देता रहे. अमेरिकी सरकार रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए 725 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने जा रही है. यह भी पढ़ें: फ्लाइट में 7 घंटे तक टॉयलेट बदलती रही चालाक महिला, हकीकत जानकर सदमे में आई अमेरिकी पुलिस हथियारों का जखीरा देगा यूएस रक्षा विभाग की ओर से सोमवार को जारी एक प्रेस बयान के अनुसार, यूक्रेन को भेजे जा रहे इस नए पैकेज में वायु रक्षा क्षमताएं, रॉकेट सिस्टम, तोपखाने के लिए गोला-बारूद और टैंक रोधी हथियार आदि शामिल हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा और विदेश विभाग की ओर से सोमवार को औपचारिक घोषणाओं से पहले अज्ञात स्रोतों के आधार पर समाचार आउटलेट्स की तरफ से मदद की सूचना दी गई थीं. यह भी पढ़ें: चीन के ये गांव देखकर फटी रह जाएंगी आंखें, गजब की अमीरी और...रंगीनियां भी! युद्धविराम के इच्‍छा के बाद भी युद्ध जारी हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने युद्धविराम की अपनी इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में यूक्रेन की सदस्यता के बदले वह रूस के साथ संघर्ष के 'उग्र चरण' को समाप्त करने को तैयार हैं. सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार जेलेंस्की ने कहा, "यदि हम युद्ध के उग्र दौर को रोकना चाहते हैं, तो हमें यूक्रेन के उस क्षेत्र को नाटो की छत्रछाया में लाना होगा जो हमारे नियंत्रण में है. हमें इसे तेजी से करने की जरूरत है." हालांकि, रूस इस मामले में पीछे हटने को तैयार नहीं है और लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. इतना ही नहीं गुजरते समय के साथ एडवांस्‍ड और घातक हथियारों-मिसाइलों से हमले कर रहा है. (इनपुट- एजेंसी) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.