HINDI

UP ByPolls 2024: उपचुनाव के बीच मायावती का बड़ा फैसला, करने जा रहीं ये बदलाव; क्या बदलेगा BSP का भविष्य

Major Change in BSP District Unit: उत्तर प्रदेश विधानसभा की 9 सीटों पर अगले सप्ताह उपचुनाव (UP Bypolls) के लिए वोट डाले जाने है. इस बीच मायावती (Mayawati) ने बड़ा फैसला लिया है और बहुजन समाज पार्टी (BSP) संगठन में बड़ा बदलाव करने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि उपचुनाव के बाद बसपा की जिला इकाइयों में बड़े बदलाव किए जाएंगे. मायावती खुद कर रहीं उपचुनाव वाले जिलों की निगरानी बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और भरोसेमंद लोगों को ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए कहा है. जिन्हें संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए. इसके अलावा जिन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं, उन जिलों की सीधी निगरानी मायावती खुद कर रही हैं. ये भी पढ़ें- UP Bypolls: यूपी उपचुनाव की तारीखों में बड़ा बदलाव, अब इस दिन डाले जाएंगे वोट यूपी में किन सीटों पर होने वाले हैं उपचुनाव 1. खैर, अलीगढ़ 2. करहल, मैनपुरी 3. कटेहरी, अंबेडकरनगर 4. मीरापुर, मुज़फ़्फ़रनगर 5. सीसामऊ, कानपुर 6. फूलपुर, प्रयागराज 7. ग़ाज़ियाबाद 8. मझवां, मिर्ज़ापुर 9. कुंदरकी, मुरादाबाद क्या मायावती के इस फैसले से बदलेगा BSP का भविष्य? बहुजन समाज पार्टी (BSP) अब तक के अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है और इस बार लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई. इसके साथ ही उसका वोट प्रतिशत भी गिर गया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा को सिर्फ 9.38 फीसदी वोट ही मिले और पार्टी चौथे स्थान पर पहुंच गई. साल 2022 में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में भी बहुजन समाज पार्टी (BSP) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. पार्टी सिर्फ 1 सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई थी. बसपा का वोट शेयर भी काफी गिर गया और उसको 12.88 फीसदी वोट मिले थे. अब सवाल है कि जिला इकाइयों में बड़े बदलावों के मायावती के फैसले से पार्टी का भविष्य बदलेगा. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.