How to please Maa Lakshmi: नवरात्रि का पावन महीना चल रहा है, जिसमें मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की आराधना की जाती है. शास्त्रों में मां दुर्गा को महालक्ष्मी, धन लक्ष्मी, काली समेत कई नामों से पुकारा गया है, जिनकी नवरात्रि में पूजा की जाती है. सालभर में यह सबसे शुभ अवसर होता है, जब कुछ खास उपाय करके मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं. आज हम आपको वे 4 उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें सुबह बिस्तर पर उठते ही करने से महालक्ष्मी प्रसन्न हो जाएंगी और धन अपने आप आपके घर की ओर खिंचा चला आने लगेगा. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय भगवान का करें धन्यवाद ज्योतिश शास्त्र के अनुसार, रोजाना सुबह उठते ही सबसे पहले ईश्वर का स्मरण कर स्वस्थ जीवन के लिए उन्हें धन्यवाद दें. मन में विचार करें कि ईश्वर आपके साथ हैं, तभी आपका जीवन अच्छा चल रहा है. ऐसा करने से आप अपने अंदर शांति का भाव महसूस करेंगे. हथेलियों का करें दर्शन ज्योतिष शास्त्री कहते हैं कि अगर कठोर मेहनत के बावजूद आपके आर्थिक हालात बेहतर नहीं हो रहे हैं तो सुबह उठने के बाद ईश्वर के स्मरण के पश्चात अपनी हथेलियों का दर्शन करें. मान्यता है कि ऐसा करने वाले व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की खास कृपा बरसती है. गणेश मंत्र का करें जाप भगवान गणेश को शास्त्रों में प्रथम पूज्य माना गया है. कहते हैं कि अगर गणपति किसी पर प्रसन्न हो जाएं तो उसे फिर किसी भी चीज की कमी नहीं रहती. लिहाजा सुबह उठने पर 'ॐ श्री गणेशाय नमः या ॐ महालक्ष्म्यै नमः' शुभ मंत्र का जाप करना न भूलें. रोजना करें तुलसी पूजन सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र माना गया है. कहते हैं कि तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए अपने घर के आंगन में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं और रोजाना सुबह उसकी पूजा कर जल जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से घर में समृद्धि आती है. Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Jaipur Blast: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे 29 घायल, आगे से रेस्पिरेटरी सिस्टम हुआ डैमेज
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
सीहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, कई महिलाएं और बच्चे घायल
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.