Instagram कंटेंट क्रिएशन को अगले स्तर पर ले जा रहा है. प्लेटफॉर्म ने एक दिलचस्प नई जेनेरेटिव AI वीडियो एडिटिंग सुविधा की घोषणा की है, जो अगले साल रोल आउट होने वाली है. इस नए टूल के साथ, क्रिएटर्स जल्द ही केवल एक साधारण टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का उपयोग करके अपने वीडियो के लगभग हर पहलू को ट्वीक कर पाएंगे. बस आपको कुछ शब्द लिखने होंगे और AI आपके वीडियो को बदल देगा. ये नया फीचर अगले साल आएगा. Movie Gen AI मॉडल इस फीचर में Meta का Movie Gen AI मॉडल का इस्तेमाल किया गया है. इससे यूजर्स वीडियो बनाने और शेयर करने के तरीके बदल सकते हैं. मोसेरी ने एक एक्साइटिंग टीजर शेयर किया है, जिसमें शुरुआती रिसर्च मॉडल्स काम करते हुए दिखाए गए हैं. कपड़े और बैकग्राउंड बदलने से लेकर, मोसेरी को फेल्ट पपेट में बदलने तक, संभावनाएं अनंत हैं. अपनी ड्रेस में गोल्ड चेन जोड़ना चाहते हैं या अपने वीडियो को बीच पर शूट करना चाहते हैं? यह AI टूल शायद इसे आसान बना देगा और अगर टीजर सही है, तो यह टूल इसे शानदार तरीके से करेगा. A post shared by Adam Mosseri (@mosseri) टीजर से हमें पता चला कि AI तेज गति में भी डिटेल्स को कैसे बरकरार रखता है. जैसे, जब मोसेरी ने अपने हाथ या चेहरा हिलाया, तो उसके कपड़ों और जोड़े गए सामान में कोई बदलाव नहीं आया. लेकिन इन प्रीव्यूज़ के बावजूद, हमने OpenAI के Sora जैसे प्रतिस्पर्धियों के भी ऐसे ही शानदार डेमो देखे हैं, जो बाद में उतने अच्छे नहीं निकले. केवल समय ही बताएगा कि Instagram का AI एडिटिंग टूल वास्तविक दुनिया में कितना अच्छा काम करेगा. Firefly से लेगा टक्कर Instagram का नया टूल Meta का पहला AI-संचालित टूल नहीं है. Movie Gen AI मॉडल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के समय, कंपनी ने कहा था कि यह मॉडल लोगों के चेहरे और हरकतों को सही रखेगा. हालांकि, यह टूल कब तक सभी के लिए उपलब्ध होगा, यह अभी साफ नहीं है. Instagram के एडम मोसेरी का कहना है कि यह अगले साल आएगा. यह टूल Adobe के Firefly जैसे दूसरे AI वीडियो टूल्स से मुकाबला करेगा, जो पहले से ही Premiere Pro में टेक्स्ट से वीडियो बनाने के फीचर के साथ काफी लोकप्रिय हो रहा है. कब होगा रोल-आउट? एडम मोसेरी ने Instagram पर बताया कि AI टूल अगले साल आएगा. हालांकि, सटीक तारीख अभी नहीं बताई गई है. हमें उम्मीद है कि यह जल्दी आ जाएगा, क्योंकि अगर फाइनल प्रोडक्ट टीज़र जैसा ही अच्छा है, तो क्रिएटर्स आसानी से वीडियो एडिट कर पाएंगे, जिससे Instagram रचनात्मकता के लिए एक बेहतर जगह बन जाएगा. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Jaipur Blast: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे 29 घायल, आगे से रेस्पिरेटरी सिस्टम हुआ डैमेज
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
सीहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, कई महिलाएं और बच्चे घायल
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.