HINDI

RBI ने फ्री योजना पर दी चेतावनी तो राजद ने पूछ दिए सवाल, कहा- पहले केंद्र से...

पटना: देश के कई राज्यों मे सरकारों द्वारा जनता के लिए मुफ्त योजनाएं चलाई जा रही है. वहीं इसको लेकर आरबीआई ने चेतावनी भी जारी की है. जिसके बाद बिहार में भी सियासी बवाल मच गया है.राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने आरबीआई को कहा कि केंद्र सरकार जो मुफ्त की योजनाएं चला रही है, जैसे मुफ्त अनाज योजना एवं अन्य योजना आरबीआई पहले उस पर ध्यान देना चाहिए. महाराष्ट्र औऱ मध्य प्रदेश में भी लाडली बहन योजना शुरू की गई. तेजस्वी की 'माई बहिन मान योजना' पर उन्होंने कहा कि जनता के हित में अगर कोई निर्णय लिया जाता है, तो उस पर सवाल नहीं खड़ा करना चाहिए. वहीं आरबीआई की चेतावनी पर जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के 11% की विकास दर को बरकरार करके रखा है. बिहार पर आरबीआई का अलर्ट लागू नहीं होता है, क्योंकि बिहार सरकार ने मुफ्त की योजना कभी शुरू ही नहीं की है. तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले 'माई बहिन मान योजना' का ऐलान किया है इसलिए आरबीआई को उन्हें जवाब देना चाहिए. ये भी पढ़ें- Good News: बिहार सरकार के साथ इन कंपनियों से साइन किया MOU, करेंगी करोड़ों की निवेश बता दें कि आरबीआई ने मुफ्त की रेवड़ी बांटने वाले सभी राज्यों की सरकारों को चेतावनी दी है और कहा है कि कृषि ऋण माफी, फ्री सिलेंडर, कृषि और घरों को मुफ्त बिजली, मुफ्त परिवहन, महिलाओं को नकद सहायता और बेरोजगार युवाओं को भत्ते देने जैसी योजनाओं के खर्चों से उपलब्ध संसाधन खत्म हो सकते हैं और ऐसा करने से महत्वपूर्ण सामाजिक और आर्थिक बुनियादी ढांचे के निर्माण की क्षमता बाधित हो सकती है. बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.