HINDI

200 MP कैमरे वाले Vivo X200 और X200 Pro की सेल शुरू, इन ट्रिक्स से मिलेगा तगड़ा कैशबैक, जानिए ऑफर्स

Vivo X200, X200 Pro Sale: Vivo के नए स्मार्टफोन, Vivo X200 और X200 Pro की भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है. Vivo X200 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹64,999 और Vivo X200 Pro के 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत ₹84,999 होगी. यही नहीं, अगर आप X200 सीरीज़ का फोन खरीदते हैं तो Vivo TWS 3e ईयरबड्स सिर्फ ₹1499 में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि X200 Pro में लगा 200MP का Zeiss Apo टेलीफोटो कैमरा, भारत में पहली बार किसी स्मार्टफोन में आया है. Vivo X200 और X200 Pro को आप Flipkart, Vivo India के ई-स्टोर और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. यदि आप ICICI, HDFC, SBI या अन्य चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करते हैं, तो आपको 10% तक का कैशबैक मिल सकता है. इसके अलावा इस फोन को 24 महीनों के लिए सिर्फ ₹2750 प्रति माह की No Cost EMI पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा मात्र ₹749 में आपको 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 60% तक का निश्चित कैशबैक मिल सकता है. वहीं, JIO यूजर्स को 6 महीनों के लिए 10 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा. Vivo X200 Pro में सबसे दमदार 200MP का Zeiss Apo टेलीफोटो कैमरा फीचर है. इससे दूर की चीजों की भी बेहतरीन तस्वीर खींच सकते हैं. साथ ही इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Vivo X200 में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर और X200 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर. सीरीज में चार ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और पांच साल के सिक्युरिटी अपडेट्स मिलेंगे. Vivo X200 में 6.67 इंच का स्कॉट अल्फा डिस्प्ले है, इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 nits है. वहीं, X200 Pro में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. Vivo X200 में 5800mAh बैटरी, 80W की फास्ट चार्जिंग और X200 Pro में 6000mAh की बैटरी, 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. पानी और धूल से बचने के लिए दोनों स्मार्टफोन को IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है. X200 सीरीज़ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित नए फीचर्स, जैसे कि जेमिनी असिस्टेंट, AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और Vivo लाइव कॉल ट्रांसलेशन मिलेंगे, जो रोजमर्रा के कामों में आपकी मदद करेंगे. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.