HINDI

'मेरा X अकाउंट एलन मस्क कर सकते हैं ब्लॉक...', क्यों सताया साउथ एक्टर शिवकार्तिकेयन को ये डर

साउथ के मशहूर एक्टर ने ट्विटर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि एलन मस्क उनका एक्स ब्लॉक भी कर सकते हैं. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अमरन फिल्म से फेसम होने वाले शिवकार्तिकेयन हैं. जिन्होंने गोवा फिल्म फेस्टिवल के दौरान ये बयान दिया. उन्होंने बताया कि आज के समय में लोगों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी कम कर देना चाहिए और खासतौर पर ट्विटर का. चलिए बताते हैं एक्टर ने आखिर ऐसा क्यों कहा है. शिवकार्तिकेयन ने IFFI गोवा में 'आईएएनएस' से बातचीत में ट्विटर और एलन मस्क को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'मैंने पिछले दो महीनों में सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत कम कर दिया है. अगर आपको इस्तेमाल करना ही है तो इंटरनेट का इस्तेमाल कीजिए. ये मेरी सभी को सलाह है कि आप ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करें और ट्विटर का खासतौर पर.' एलन मस्क कर सकते हैं मुझे ब्लॉग...एक्टर का बयान इसी दौरान सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए शिवकार्तिकेयन ने आगे कहा कि हो सकता है कि एलन मस्क मेरा एक्स अकाउंट ब्लॉक कर दें. अगर ऐसा होगा तो ये मेरी सबसे पहली और बड़ी सफलता होगी. शिवकार्तिकेयन का कहना है कि सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने से बेमतलब का तनाव पैदा होने लगता है. खासतौर पर तब जब आप नेगेटिव कमेंट्स और प्रतिक्रिया का लगातार सामना करते हैं. ऐसे में एक्टर का कहना है कि नेगेटिविटी से दूर रहने के लिए सोशल मीडिया को ही जिंदगी से दूर कर देना चाहिए. जबरदस्ती विचारों को ठूस रहे शिवकार्तिकेयन ने कहा कि अगर हम एक्स से बाहर आते हैं तो हम ज्यादा फ्री महसूस करेंगे. क्योंकि हमारे दिमाग में कोई भी अपने विचार जबरदस्ती ठूस रहा है. अगर मेरी फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो मैं सोशल मीडिया पर देखता हूं कि आखिर क्या कारण रहे होंगे. लेकिन मैं बाद में ज्यादा भ्रमित महसूस करता हूं. जिस उम्र में बच्चे गोटियां खेलते हैं, उस उम्र में ये बच्चा बन गया दुनिया का सबसे अमीर चाइल्ड एक्टर, नेटवर्थ है ₹50 करोड़ के पार शिवकार्तिकेयन की हिट फिल्म शिवकार्तिकेयन की अमरन फिल्म की बात करें तो ये बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी. अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 5 दिसंबर से स्ट्रीम हो रही है. मतलब जिन दर्शकों ने इस फिल्म को नहीं देखा है वो अब ओटीटी पर भी देख सकते हैं. ये फिल्म 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉर्डन मिलिट्री हीरोज' पर आधारित है. Latest News in Hindi , Bollywood News , Tech News , Auto News , Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.