CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का हेलीकॉप्टर आज इंदौर में बीच सड़क पर उतारा गया. हेलीकॉप्टर उतरते देख लोग हक्के बक्के हो गए. इसे देखने के लिए भारी भीड़ इकट्टा हो गई, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि सीएम ने इंदौर की MR 12 सड़क पर अधिकारियों के दावे और सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए बीच सड़क पर हेलीकॉप्टर लैंड कराने का निर्णय लिया था. यहां पर इंदौर संभाग आयुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह मौके पर मौजूद थे. जिन्होंने सीएम को गुणवत्ता की जानकारी दी. गुणवत्ता की दी जानकारी मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि सीएम मोहन यादव इंदौर दौरे पर आए थे, इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जब अपना हेलिकाप्टर इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रही MR 12 सड़क पर उतारा तो लोगों को भीड़ ईकट्ठा हो गई. बता दें कि लव कुश चौराहे से बाईपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी सड़क है. इसे लेकर के अधिकारियों ने दावा किया है कि सड़क के निर्माण में बेहद हाई क्वालिटी के मटेरियल उपयोग किए गए हैं और इससे सड़क 50 सालों तक जस की तस बने रहेगी, ये सड़क कुल 185 करोड़ की लागत से सड़क बनाई जा रही है. सीएम का हेलीकॉप्टर जब उतरा तो यहां पर इंदौर संभाग आयुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह मौके पर मौजूद थे. जिन्होंने सीएम को गुणवत्ता की जानकारी दी. लोगों की लगी भीड़ सीएम का हेलीकॉप्टर सड़क पर अचानक उतरने पर लोगों की भीड़ उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हो गई. लोग हक्के- बक्के हो गए कि अचानाक हेलीकॉप्टर क्यों उतारा जा रहा है, लोगों के लिए यह चौंकाने वाली घटना थी, क्योंकि सड़क पर हेलीकॉप्टर लैंड होते मध्यप्रदेश में शायद पहली बार हुआ है. दरअसल क्योंकि सड़क पर हेलीकॉप्टर लैंड कराने का फैसला विशेष परिस्थितियों में ही लिया जाता है. बीजेपी प्रवक्ता ने दी जानकारी मध्यप्रदेश के भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि 'आज इंदौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने जब अपना हेलिकाप्टर इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रही MR 12 सड़क पर उतारा तो इस विकास की नींव पर जैसे पुख़्ता मुहर लग गई. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Jaipur Blast: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे 29 घायल, आगे से रेस्पिरेटरी सिस्टम हुआ डैमेज
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
सीहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, कई महिलाएं और बच्चे घायल
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.