How Much Pension Ashwin Get form BCCI: क्रिकेट खेलते हुए रविचंद्रन अश्विन ने तमाम ऐसी उपलब्धियां और रिकॉर्ड नाम किए, जो एक क्रिकेटर का सपना होता है. हालांकि, अब ये दिग्गज क्रिकेटर टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आएगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खत्म होने के तुरंत बाद अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. खेल में नाम बनाने के साथ-साथ अश्विन कमाई के मामले में भी पीछे नहीं रहे. उनकी करोड़ों की नेटवर्थ है. कई फैंस के मन में सवाल होगा कि रिटायरमेंट के बाद अश्विन को BCCI से कितनी पेंशन मिलेगी. आइए जानते हैं... BCCI की पेंशन स्कीम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2022 में पूर्व क्रिकेटर्स की पेंशन स्कीम में वृद्धि की. इसके तहत 2003-04 के अंत तक 25 से 49 मैच खेलने वाले सभी फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों को 30,000 रुपये हर महीने मिलते हैं, जोकि पहले 15,000 था. वहीं, पहले 2003-04 के अंत तक 50 से 74 मैच और 75 या उससे अधिक मैच खेलने वालों को क्रमशः 22,500 रुपये और 30,000 रुपये मिलते थे, लेकिन अब उन्हें क्रमशः 45,000 रुपये और 52,500 रुपये प्रति महीन मिल रहे हैं. 2015 में बीसीसीआई ने कहा था कि 31 दिसंबर 1993 से पहले रिटायर हुए और 25 से ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले सभी टेस्ट क्रिकेटरों को 50,000 रुपए हर महीन मिलेंगे, लेकिन नई स्कीम के अनुसार अब यह राशि बढ़ाकर 70,000 रुपए हो गई है. अश्विन को कितनी पेंशन मिलेगी? अश्विन का करियर 106 टेस्ट मैचों का रहा. BCCI की पेंशन स्कीम के आधार पर देखा जाए तो उन्हें बोर्ड 52500 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में दे सकता है. हालांकि, यह BCCI ही तय करेगा कि उन्हें कितनी रकम मिलेगी. बात करें पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले की जो इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्हें BCCI हर महीने 30000 रुपये हर महीने देता है. कांबली ने 17 टेस्ट मैच खेले थे. अश्विन की नेटवर्थ क्रिकेट से तो अश्विन कमाई करते ही हैं. इसके अलावा वह विज्ञापनों से भी अच्छा खासा कमा लेते हैं. इनमें Myntra, बॉम्बे शेविंग कंपनी, मान्ना फूड्स, एरिस्टोक्रैट बैग्स, ओप्पो, मूव, स्पेक्समेकर्स, जूमकार, कोको स्टूडियो तमिल और ड्रीम 11 शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अश्विन की नेटवर्थ 132 करोड़ रुपये है. आगामी आईपीएल सीजन के लिए अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा. अश्विन का करियर अश्विन भारत के लिए अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में कुल 537 शिकार किए. 116 वनडे मैचों में इस दिग्गज ने 156 विकेट और और 65 टी20 में 72 विकेट चटकाए. सिर्फ बॉलिंग ही नहीं, अश्विन ने बल्ले से भी कमाल की पारियां खेलीं. खासकर टेस्ट में. उनके नाम 6 शतकों के साथ 3503 टेस्ट रन हैं. वनडे में 707 रन और टी20 में 184 रन बनाए. अश्विन के नाम टेस्ट में 37 फाइव विकेट हॉल है, जो कि किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा का रिकॉर्ड है. कुंबले (35 बार) को पीछे छोड़कर वह इस मामले में नंबर 1 बने. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Jaipur Blast: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे 29 घायल, आगे से रेस्पिरेटरी सिस्टम हुआ डैमेज
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
सीहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, कई महिलाएं और बच्चे घायल
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.