HINDI

Stocks in News: बाजार में किन खबरों का रहेगा ट्रिगर, देख लें स्टॉक्स की लिस्ट

Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार (7 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद इस हफ्ते बाजार को कुछ राहत मिलती है या नहीं, ये देखना होगा. Gift Nifty 84 अंकों की तेजी के साथ 25,270 के करीब चल रहा था. आज बाजार में खबरों के दम पर जहां हलचल रहेगी, उन ट्रिगर्स पर नजर डालना भी जरूरी है. खबरों, बिजनेस अपडेट ब्लॉक डील जैसे कई अपडेट्स के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं. आज के इवेंट RBI MPC meeting to begin (7-9 Oct) Shakti Pumps - बोनस शेयर जारी करने पर विचार Gala Precision Engineering- 30 Day Anchor Lock-in Ends Emcure Pharma & Bansal Wires - 90 Day Anchor Lockin Ends Ex Date NBCC - Bonus Issue 1:2 Results P N Gadgil Jewellers Q1FY25 Conso YoY ~Overall Good but margins flat Revenue 1668 cr Vs 1257 cr UP 32.7% EBITDA 64 cr Vs 44.7 cr UP 43% Margin 3.8% VS 3.6% PAT 35 cr Vs 22 cr UP 59% खबरों वाले शेयर Jio Financial Services SEBI से म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए सैद्धांतिक मंजूरी BlackRock के साथ कंपनी म्यूच्यूअल फण्ड को-स्पॉन्सर करेगी BSE in focus सेबी ने NSE TAP मामले में सेटलमेंट ऑर्डर पास किया TAP: Trading aacces Point NSE के IPO की राह आसान करने की दिशा में एक और कदम 643 Cr रु की रकम पर सेटलमेंट ऑर्डर पास किया सेबी इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी सेटलमेंट रकम BSE ने तीन नए इंडेक्स लॉन्च किए BSE सेंसेक्स Sixty 65:35, BSE सेंसेक्स 60 और BSE पावर एंड एनर्जी लॉन्च किया LUPIN पुणे के बायोटेक प्लांट को USFDA ने 5 आपत्तियां जारी की 25 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच चली जांच Gail (India) AM Green के साथ रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन केमिकल प्रोजेक्ट के लिए करार किया करार के तहत संयुक्त रूप से 2.5 GW तक रिन्यूएबल एनर्जी डेवलप करेंगे देशभर में हाईब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट की संभावना तलाशेगी GAIL के प्रोसेसिंग प्लांट से eMethanol प्रोडक्शन के लिए 350 KTA CO2 की सप्लाई करेगी कंपनी के पास प्रस्तावित ईमेथेनॉल प्रोजेक्ट में निवेश के लिए इक्विटी का विकल्प Senco Gold बोर्ड ने फंड जुटाने और शेयर विभाजन को मंजूरी दी QIP के जरिए 500 Cr तक फंड जुटाने को मंजूरी दी 1 शेयर के 2 शेयर में विभाजन को मंजूरी Varun Beverages 9 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में QIP के ज़रिये फंड जुटाने पर विचार Max Healthcare Institute -कंपनी ने जेपी हेल्थकेयर के 63.65% हिस्से का ~398 Cr में अधिग्रहण किया अब जेपी हेल्थकेयर कंपनी की सब्सिडियरी होगी जेपी इंफ्राटेक, लक्षदीप इन्वेस्ट और लक्षदीप इंफ्रा के साथ शेयर परचेस करार किया था+ - Axis Bank से जेपी हेल्थकेयर के कर्ज को देने के लिए ~1000 Cr का लोन हासिल किया - जेपी हेल्थकेयर को फाइनेंशियल क्रेडिटर्स के क्लेम्स को निपटाने के लिए ~1035 Cr लोन एक्सटेंड किया SAMHI Hotels व्हाइटफील्ड, बंगलुरु में 142 कमरे का होटल की खरीदा Innmar Tourism and Hotels Pvt से 205 करोड़ में ख़रीदा 200-220 कमरे का दूसरा होटल जोड़ने की योजना Business Update Titan Company (Q2 Update) Q2 में स्टैंडअलोन basis पर 25% की ग्रोथ दर्ज (YoY) ज्वेलरी 26%, वाचेज 19%, आईकेयर 6% और एमर्जिंग कारोबार 14% से बढे (YoY) Caratlane बिजेनेस में 28% का ग्रोथ (YoY) Metropolis Healthcare (Q2 Update) बेहतर वॉल्यूम, प्रोडक्ट मिक्स और रियलाइजेशन से Q2 में मजबूत प्रदर्शन दर्ज Q2 में आय 13% से बढ़ी (YoY) B2C रेवेन्यू सालाना आधार पर 20% से बढ़ी Truhealth wellness and bundling सेगमेंट तेजी से बढ़ने वाले सेगमेंट Q2 में 6 लैब, 120 सेंटर जोड़े कंपनी के पास 180 Cr का कॅश और कंपनी कर्ज मुक्त है Godrej Properties (Q2 Update) Q2 मे अब तक का उच्चतम बुकिंग्स, कलेक्शन, ऑपरेटिंग कैश फ्लो और नए बिजनेस डेवलपमेंट दर्ज किया बुकिंग वैल्यू 3% बढ़कर 5200 Cr के करीब (YoY) कलेक्शन 68% बढ़कर 4000 Cr से अधिक (YoY) Q2 में OCF 120% बढ़कर 1800 Cr से अधिक (YoY) H1 में बुकिंग वैल्यू का 51% और कलेक्शन का 47% गाइडेंस हासिल किया FY25 में अब तक 8 नए प्रोजेक्ट जोड़े प्रोजेक्ट की अनुमानित बुकिंग वैल्यू करीब ~12,650 Cr Macrotech Developers (Q2 Update) अब तक की प्री-सेल्स के मुताबिक सबसे अछि तिमाही Q2 में प्री-सेल्स 21% बढ़कर 4290 Cr (YoY) Q2 में कलेक्शन 11% बढ़कर 3070 Cr (YoY) तिमाही में पुणे, बंगुलुरु में 5500 Cr GDV के 4 प्रोजेक्ट जोड़े H1 में बिज़नेस डेवलपमेंट का 75% गाइडेंस हासिल किया तिमाही में चेन्नई में डिजिटल इंफ्रा के लिए 45 एकड़ जमीन खरीदे Indusind Bank (Q2 Update) एडवांसेज 13% से बढ़कर 3.57 Lk Cr (YoY) डिपॉजिट्स 15% से बढ़कर 4.13 Lk Cr (YoY) CASA रेश्यो 36.7% से घटकर 35.9% (QoQ) रिटेल और स्माल बिज़नेस कस्टमर के डिपाजिट 4.4% बढ़कर 1.81लाख करोड़ (QOQ) Federal Bank (Q2 Update) कुल डिपॉजिट 16% बढ़कर 2.69 Lk Cr (YoY) ग्रॉस एडवांसेज 19% बढ़कर 2.34 Lk Cr (YoY) रिटेल क्रेडिट बुक 23% बढ़ी और होलसेल क्रेडिट बुक 13% से बढ़ी CASA रेश्यो 29.27% से बढ़कर 30.07% (QoQ) RBL Bank (Q2 Update) Q2 में कुल डिपॉजिट 20% बढ़कर 1.08 Lk Cr (YoY) ग्रॉस एडवांसेज 15% बढ़कर 89,786 Cr (YoY) CASA 13% बढ़कर 36,221 Cr (YoY) CASA रेश्यो 32.6% से बढ़कर 33.5% (QoQ) LCR 137% से घटकर 129% (QoQ) AU Small Finance Bank (Q2 Update) Note- have considered QoQ updates due to merger in Q1 Q2 में कुल डिपॉजिट 12.7% बढ़कर 1.10 Lk Cr (QOQ) ग्रॉस एडवांसेज 5.9% बढ़कर 96,030 Cr (QOQ) CASA डिपॉजिट 10.9% बढ़कर 35,520 Cr (QOQ) CASA रेश्यो 32.9% से घटकर 32.4% (QoQ) Bandhan Bank (Q2 Update) लोन & एडवांसेज 21.4% बढ़कर 1.31 Lk Cr (YoY) कुल डिपॉजिट 27.2% बढ़कर 1.43 Lk Cr (YoY) CASA डिपॉजिट 9.5% बढ़कर 47,284 Cr (YoY) CASA रेश्यो 33.4% से घटकर 33.2% (QoQ) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.