Justin Langer on Jasprit Bumrah : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और कोच जस्टिन लैंगर ने जसप्रीत बुमराह की तुलना वसीम अकरम से की है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले बोलते हुए लैंगर ने बुमराह की तारीफ की और कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज का सामना करना बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना जैसा है. बुमराह इस समय शानदार फॉर्म में हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आग उगल रहे हैं. भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए बुमराह ने 3 टेस्ट मैचों के बाद 21 विकेट लिए हैं. बुमराह की नई गेंद को सीम और स्विंग करने की क्षमता भारतीयों के काम आई है. 'अकरम का राइट हैंड वर्जन' जस्टिन लैंगर ने द नाइटली को बताया, 'मुझे उनका सामना करना बिल्कुल पसंद नहीं होता. वह वसीम अकरम की तरह हैं. मेरे लिए, वह दाएं हाथ का वसीम अकरम है और हर बार जब मुझसे पूछा जाता है कि 'अब तक का सबसे अच्छा गेंदबाज कौन है जिसे आपने खेला हो', तो मैं कहता हूं, वसीम अकरम.' बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना लैंगर ने आगे कहा, 'उनके पास अच्छी गति है और महान गेंदबाज हर बार एक ही जगह पर हिट करते हैं और उनके पास एक अच्छा बाउंसर है. इसलिए यह उन्हें एक बुरा सपना बनाता है. उनके पास गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की क्षमता है. उनकी सीम सचमुच एकदम सही है.' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, 'यदि आप एक सही सीम पेश करते हैं और यह उंगलियों से बिल्कुल सही तरीके से निकलती है जैसा कि उनके साथ होता है, तो बल्लेबाज फंस जाते हैं. सही परिस्थितियों में स्विंग और अगर गेंद धागे की ओर से पिच पर टकराती है तो यह किसी भी तरफ जा सकती है.' उन्होंने कहा, 'अकरम यही करते थे और उनका सामना करना एक बुरा सपना था.' लैंगर ने यही भी कहा, 'मुझे बुमराह का सामना करना बिल्कुल पसंद नहीं है. वह अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं और वह कमाल के हैं. मैंने सीरीज (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) की शुरुआत में कहा था कि अगर बुमराह फिट रहते हैं, तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए यह बहुत मुश्किल सीरीज होगी. अगर वह नहीं रहते हैं, तो मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से सीरीज जीत जाएगा, और मैं अब भी यही मानता हूं.' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Jaipur Blast: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे 29 घायल, आगे से रेस्पिरेटरी सिस्टम हुआ डैमेज
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
सीहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, कई महिलाएं और बच्चे घायल
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.