HINDI

खुद-ब-खुद एम्ब्रॉयडरी कर देगी ये सिलाई मशीन, Singer ने लॉन्च की गजब की Sewing Machine

सिलाई मशीन बनाने वाली पॉपुलर कंपनी सिंगर ने भारत में अपने दो नए प्रीमियम ब्रांड PFAFF और Husqvarna Viking लॉन्च किए हैं. इन ब्रांडों की सिलाई मशीनें बहुत ही अच्छी क्वालिटी की होती हैं और इनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है. सिंगर कंपनी का लक्ष्य है कि इन नए ब्रांडों की मदद से वह भारत में 3000 से 3500 करोड़ रुपये के सिलाई मशीनों के बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाए. Singer India के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश खन्ना ने कहा, 'सिंगर कंपनी के नए मशीनों से सिलाई और कढ़ाई करना बहुत आसान हो जाएगा। इन मशीनों में नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि इन मशीनों की मदद से सिलाई और कढ़ाई का शौक बढ़ेगा.' सिंगर, विकिंग और PFAFF तीनों ब्रांड एक ही कंपनी SVP Worldwide के हैं. यह अमेरिका की एक कंपनी है और दुनिया की सबसे बड़ी सिलाई मशीन कंपनी है. हर साल दुनिया में बिकने वाली तीन सिलाई मशीनों में से एक इन तीन ब्रांडों की होती है. Husqvarna Viking Machine Husqvarna Viking मशीन में एक इंटरैक्टिव कलर टच स्क्रीन है, जिससे आप आसानी से मशीन को चला सकते हैं. इस मशीन में बड़े-बड़े डिजाइन बनाने के लिए एक स्पेशल फीचर है. इसके अलावा, इस मशीन को इंटरनेट से जोड़कर आप इसे और भी बेहतर बना सकते हैं. PFAFF मशीन 150 साल पुरानी जर्मन तकनीक पर बनी है और इसमें 100 तरह के स्टिच बनाने की क्षमता है. खोला एक्सपीरियंस सेंटर सिंगर कंपनी धीरे-धीरे इन मशीनों को बाजार में लाएगी. कंपनी को उम्मीद है कि ये मशीनें भारत में बहुत पॉपुलर होंगी. लोग इन मशीनों से घर पर ही कपड़े सिल सकते हैं और कढ़ाई कर सकते हैं. सिंगर ने हाल ही में एक नया एक्सपीरियंस सेंटर खोला है, जहां लोग इन मशीनों को देख सकते हैं, चला सकते हैं और खरीद सकते हैं. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.