HINDI

Karachi Blast: पाकिस्तान में चीन को सीधी चुनौती, कराची एयरपोर्ट के पास धमाके में दो नागरिकों की मौत

पाकिस्तान की पोर्ट सिटी कराची में रविवार रात एक बड़ा हमला हुआ. दो चीनी नागरिकों की मौत से देश में हड़कंप मच गया है. पाकिस्तान में स्थित चीनी दूतावास ने बताया है कि कई पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. यह धमाका रविवार रात 11 बजे के करीब हुआ. मृतकों का कुल आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं है. चीनी थे निशाने पर इस हमले में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक पावर प्रोजेक्ट पर काम करने वाले चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाया गया. कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब जोरदार धमाका हुआ. यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट माना जाता है. विद्रोही गुट बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. हाल के वर्षों में चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर बीएलए ने कई हमले किए हैं. #WATCH | At least three foreign nationals died while 17 others sustained injuries in a huge explosion near Jinnah International Airport, Karachi, reports Pakistan's Geo News. (Video: Reuters) pic.twitter.com/qrJdStV9F7 — ANI (@ANI) October 7, 2024 सोमवार को बीएलए ने एक बयान में कहा कि हमने चीनी इंजीनियरों और निवेशकों के एक महत्वपूर्ण काफिले को निशाना बनाया. उधर, चीनी दूतावास ने कहा है कि मारे गए इंजीनियर चीनी पैसे से चल रही पोर्ट कासिम पावर जनरेशन कंपनी का हिस्सा थे, जो कराची के पास पोर्ट कासिम पर दो कोल पावर प्लांट बना रही है. यह प्लांट चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का हिस्सा है. चीनी दूतावास ने सोमवार को पाकिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों और चीनी कंपनियों को ज्यादा अलर्ट रहने को कहा है. क्या चाहते हैं विद्रोही पाकिस्तान में बलूच ग्रुप लंबे समय से अलग देश की मांग के लिए लड़ रहा है. इस संगठन का कहना है कि क्षेत्र में विदेशी निवेशक पैसा बना रहे हैं लेकिन स्थानीय बलूचों को उनका हक नहीं मिल रहा है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.