HINDI

OnePlus 13R की लॉन्च डेट आई सामने, नया साल आते ही मचाएगा भारत में धमाल; जानिए फीचर्स

OnePlus ने अपने नए फोन OnePlus 13R को 7 जनवरी को लॉन्च करने की घोषणा की है. इस फोन को कंपनी के विंटर लॉन्च इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. OnePlus ने इस फोन में मजबूती और डिजाइन पर विशेष ध्यान दिया है. इसमें आगे और पीछे की तरफ नया Gorilla Glass 7i इस्तेमाल किया गया है और इसे एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ डिजाइन किया गया है. OnePlus 13R दो नेचर-इंस्पायर्ड रंगों में आएगा - Nebula Noir और Astral Trail. OnePlus 13R Battery OnePlus 13R सिर्फ 7 मिलीमीटर मोटा होगा और इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो पिछले साल के OnePlus 12R के 5500mAh की बैटरी से बड़ी है. इस फोन के कैमरे बहुत अच्छे हैं और इनका डिजाइन भी अच्छा होगा. OnePlus 13R Camera OnePlus 13R में तीन कैमरे हैं जो हर तरह की तस्वीरें, चाहे वो बच्चों की खेलकूद की तस्वीरें हों या अचानक से ली गई तस्वीरें, बहुत अच्छी ले सकते हैं. खबरों के मुताबिक, इस फोन में 50MP का टेलीफोटो लेंस भी हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. OnePlus अपने विंटर लॉन्च इवेंट में OnePlus 13 और OnePlus 13R के साथ-साथ OnePlus Buds Pro 3 के सैफायर ब्लू वेरिएंट को भी पेश करेगा. इस नए वेरिएंट में AI ट्रांसलेशन तकनीक और उन्नत नॉइज़ कैंसलेशन शामिल होगा. इस फोन का लॉन्च इवेंट रात 9 बजे होगा, और आप इसे कंपनी के ऑफिशियल चैनल पर लाइव देख सकते हैं. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.