HINDI

Realty Stock पर रखें नजर, Q2 अपडेट्स के बाद ब्रोकरेज बुलिश; 35% मिलेगा रिटर्न

Realty Stocks to BUY: मैक्रोटेक डेवलपर्स ने सितंबर तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट्स जारी किया है. प्री-सेल्स डेटा कंपनी के इतिहास का अब तक का बेस्ट रहा है. इसके बाद ग्लोबल ऐनालिस्ट नोमुरा ने इस स्टॉक में BUY की सलाह दी है. टारगेट वर्तमान स्तर से 35-37% ज्यादा है. यह शेयर 1170 रुपए (Macrotech Developers Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. अपने हाई से यह करीब 30% करेक्ट हो चुका है. NSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अब तक Macrotech Developers ने सितंबर तिमाही में 4290 करोड़ रुपए का प्री-सेल्स रिपोर्ट की जो अब तक बेस्ट है. यह सालाना आधार पर 21% ज्यादा है. Q2 में कंपनी ने 4 नए प्रोजेक्ट्स पुणे और बेंगलुरू में शुरू किया जिसकी ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यु यानी GDV 5500 करोड़ रुपए के करीब है. FY25 की पहली छमाही में कंपनी की GDV 166 बिलियन पर पहुंच गई जो 210 बिलियन के गाइडेंस का 75% से अधिक है. Q2 अपडेट्स को लेकर नोमुरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सितंबर तिमाही परंपरागत तौर पर मजबूत रहता है. प्री-सेल्स डेटा दमदार है और कंपनी FY25 को लेकर जो गाइडेंस जारी किया है उसे आसानी से प्राप्त करने की स्थिति में दिख रही है. ऐसे में स्टॉक को लेकर पॉजिटिविटी बनी हुई है. यह शेयर वर्तमान में 1170 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऐनालिस्ट ने 1600 रुपए का टारगेट और BUY की रेटिंग दी है. वर्तमान स्तर से यह 35-37% ज्यादा है. Macrotech Developers के शेयर ने 18 जून 2024 को 1648 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. जून के महीने में इस स्टॉक ने इंट्राडे में 1177 रुपए का लो बनाया था, जुलाई महीने का लो 1297 रुपए है, अगस्त का लो 1144 रुपए, सितंबर का लो 1165 रुपए का है और अक्टूबर में अब तक 1123 रुपए का लो बनाया था. ऐसे में इस स्टॉक में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड नजर आ रहा है. पिछले एक महीने में शेयर 4 फीसदी और तीन महीने में 22% का करेक्शन दर्ज किया है. पिछले एक साल का रिटर्न 55% है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.