HINDI

उधर नागा-शोभिता कर रहे शादी, इधर चुपके से 23 साल की हसीना ने शुरू कर दिए प्री-वेडिंग फंक्शन, बड़े घराने की हैं औलाद

Aaliyah kashyap Wedding: शोभिता और नागा के बाद अब जल्द ही फिल्म मेकर और एक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आलिया की शादी को लेकर उनकी क्लोज फ्रेंज खुशी कपूर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अपनी क्लोज फ्रेंड और उसके होने वाले पति शेन ग्रेगोइरे की फोटो एक्ट्रेस ने शेयर की है. जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं. शादी की रस्में शुरू यह तस्‍वीरें शादी से पहले की रस्मों की है. तस्वीर में शेन सफेद और लाल रंग के कुर्ते में सजे-धजे दिख रहे थे, जबकि आलिया लाल रंग के सूट में बिल्कुल गुड़िया जैसी दिख रही थीं. खुशी ने अपने लिए पिंक कुर्ते में सिंपल लुक में दिखीं. हालांकि शादी की डेट अभी तक रिवील नहीं की है. लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी लव स्टोरी आलिया एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, वहीं शेन अमेरिका में एक बिजनेस मैन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात 2020 के कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी. उन्होंने यह भी बताया कि वह शेन की डेटिंग ऐप प्रोफाइल पर सबसे पहले राइट स्वाइप करने वाली थीं. पिछले महीने खुशी आलिया की बैचलरेट पार्टी के लिए थाईलैंड के फुकेट में थी. खुशी जाह्नवी कपूर की छोटी बहन और श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी हैं. जिन्होंन पिछले साल जोया अख्तर की फि‍ल्म 'द आर्चीज' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. A post shared by Tira (@tirabeauty) खुशी की आने वाली फिल्में फिल्म में उन्होंने बेट्टी कूपर का किरदार निभाया था, जबकि सुहाना खान ने वेरोनिका और अगस्त्य नंदा ने आर्ची का किरदार निभाया था. खुशी कपूर आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ एक रोमांटिक ड्रामा में नजर आने वाली हैं. इस फि‍ल्म का ऐलान इस साल की शुरुआत में किया गया था और कहा जा रहा है कि ये लोकप्रिय तमिल हिट 'लव टुडे' का रूपांतरण है. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित यह प्रोजेक्ट 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. इसके अलावा उनके पास धर्मा प्रोडक्शंस की रोमांटिक-कॉमेडी 'नादानियां' भी है. इस फि‍ल्म में वह इब्राहिम अली खान और सुनील शेट्टी के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करेंगी. खबरों की मानें तो 'नादानियां' एक क्लासिक रोमांटिक कॉमेडी है. इनपुट- एजेंसी Latest News in Hindi , Bollywood News , Tech News , Auto News , Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.