Dinga Dinga Disease: युगांडा में एक अजीब बीमारी फैल रही है, जिसका नाम 'डिंगा डिंगा' रखा गया है. इस बीमारी से अब तक 300 से ज्यादा ग्रस्त हो चुके हैं. सामान्य बुखार से शुरू होने वाली ये बीमारी बाद में बेहद खतरनाक हो जाती है. लेकिन इस बीमारी के बारे में ज्यादा जानकारी ना होने से इसके इलाज में डॉक्टरों को काफी परेशानी हो रही है. यह भी पढ़ें: पहाड़ खोदने में जुटा चीन, 31 हजार करोड़ रुपए कर रहा खर्च, किस 'तिकड़म' में लगा है ड्रैगन? महिलाएं-लड़कियां ज्यादा प्रभावित डिंगा डिंगा वायरस के कारण होने वाली ये बीमारी सबसे ज्यादा महिलाओं और लड़कियों को अपना शिकार बना रही है. इस बीमारी के शुरुआती लक्षण बुखार, कंपकंपी होना और कमजोरी लगना शामिल है. वहीं स्थिति बिगड़ने पर पेशेंट को लकवा भी लग जाता है. ये बीमारी युगांडा के बुंडीबुग्यो जिले में फैली है, जहां इससे अब तक करीब 300 लोग शिकार हो चुके हैं. वहीं 30 लोगों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें: वो राजा जिसके पास दुनिया का सबसे बड़ा कार कलेक्शन, प्राइवेट जेट पर सोने की परत तो महल की दीवारों पर जड़े हैं हीरे डांस करने लगता है मरीज! इस बीमारी के साथ एक अजीब समस्या है कि डिंगा डिंगा से पीड़ित लोगों का शरीर खतरनाक तरह से हिलता रहता है, जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे मरीज लेटे-लेटे डांस कर रहा है. वहीं इन मरीजों के लिए चलना तो बहुत ही मुश्किल हो जाता है क्योंकि उनका अपने शरीर से नियंत्रण हट जाता है. यही वजह है कि कुछ एक्सपर्ट इस बीमारी की तुलना 1518 में फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में फैले डांसिंग प्लेग से भी कर रहे हैं, जब इससे पीड़ित लोग बैचेनी में नाचते हुए मर जाते थे. यह भी पढ़ें: खुदाई में मिले सोने के नाखून, ताबीज, जीभ; कीमत इतनी की कि एक ही बेचकर बन जाएंगे करोड़पति कांगों में भी फैली एक नई बीमारी इसके अलावा एक और अफ्रीकी देश कांगों में भी एक नई बीमारी फैली है. इस बीमारी के चलते बुखार, सिरदर्द, खांसी, नाक बहना, दर्द जैसी समस्या होती है, लेकिन बाद में हालत बिगड़ जाती है. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Jaipur Blast: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे 29 घायल, आगे से रेस्पिरेटरी सिस्टम हुआ डैमेज
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
सीहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, कई महिलाएं और बच्चे घायल
HINDI
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.