Sukhbir Singh Badal Firing: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में धार्मिक सजा काट रहे शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पर बुधवार सुबह जानलेवा हमला हुआ. वह इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं. ये हमला उस समय हुआ जब स्वर्ण मंदिर पर सुखबीर सिंह बादल पहरेदारी कर रहे थे. हमलावर के गोली चलाते ही मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया है और उसके पास से पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है. आरोपी का नाम नारायण सिंह बताया जा रहा है और उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला शख्स पूर्व आतंकवादी है. बब्बर खालसा से गोली चलाने वाले शख्स का कनेक्शन अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर बुधवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक पूर्व आतंकवादी ने शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पर गोली चलाई. नारायण सिंह चौरा नामक शूटर को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी नारायण सिंह कल (3 दिसंबर) से ही स्वर्ण मंदिर में मौजूद था. आरोपी ने गोली चलाने से पहले मत्था टेका और फिर सुखबीर सिंह बादल पर गोली चला दी. हालांकि, फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है. बैठे थे सुखबीर बादल, शख्स आया, बंदूक निकाली और चला दी गोली...डेढ़ फ़ीट से बच गए सुखबीर बादल, देखिए कैसे पकड़ा गया हमलावर, स्वर्ण मंदिर के अंदर ऐसा हमला हैरान कर देगा #SukhbirSinghBadal #GoldenTemple #Amritsar #Attack #Firing @Nidhijourno @_poojaLive pic.twitter.com/9MiWul6HEv — News December 4, 2024 सूत्रों ने बताया कि धार्मिक दंड के तहत मंदिर के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी के रूप में काम कर रहे सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) सुरक्षित हैं. वीडियो में दिखा रहा है कि व्हीलचेयर पर बैठे सुखबीर सिंह बादल नीली 'सेवादार' वर्दी में हैं और हाथ में भाला लिए हुए हैं. जब शूटर ने बंदूक निकाली तो वे छिपने के लिए झुके. हालांकि, अकाली दल के नेता के पास मौजूद मंदिर के अधिकारियों ने तुरंत प्रतिक्रिया की और शूटर को काबू में कर लिया. #WATCH | Bullet fired at Golden Temple | Amritsar Police Commissioner Gurpreet Singh Bhullar says, "...The attacker has been caught. An investigation will reveal everything...Investigation will reveal whether there was a deeper conspiracy...It was an assassination attempt but he… pic.twitter.com/jDdeuNCed6 — ANI (@ANI) December 4, 2024 धार्मिक सजा काट रहे हैं सुखबीर सिंह बादल बता दें कि पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल कल (3 दिसंबर) से अमृतसर के स्वर्ण मंदिर यानी श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे के बाहर पहरेदारी करके सजा काट रहे हैं. उन्होंने सजा के पहले दिन स्वर्ण मंदिर की सामुदायिक रसोई में बर्तन भी साफ किए. इस दौरान उन्होंने सेवादारों वाली परिधान पहनी. सुखबीर सिंह बादल के पैर में फैक्चर है, इसलिए वो व्हीलचेयर पर ही पहरेदारी कर रहे हैं. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
Featured News
GK Quiz: वो कौन सी गाय है जो समुंदर के अंदर रहती है? सबसे शरीफ जानवर
- By Sarkai Info
- December 4, 2024
Latest From This Week
मिलिए महिला उद्यमी अनीजा से, जिन्होंने कचरे का इस्तेमाल कर 700 गृहिणियों को दे दिया रोजगार
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला; कांस्टेबल भर्ती प्रकिया पर लगी रोक हटी, इन्हें मिलेगी छूट
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
Indigo को दिया गया सबसे घटिया एयरलाइन का टैग तो भड़की कंपनी, बयान जारी कर कही ये बात
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.