HINDI

खत्म हो गया था करियर... 1058 दिन बाद टीम में वापसी कर मचाई तबाही, अब कहा- 'ये तो नया जन्म हो गया'

टीम इंडिया में 1058 दिन बाद एक खूंखार गेंदबाज ने वापसी कर ऐसी तबाही मचाई जिसके बारे में किसी ने भी सोचा नहीं होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के बाद इस खिलाड़ी ने दावा किया है कि यह तो उनका पुनर्जन्म है. ये खूंखार गेंदबाज 7 तरह से गेंदबाजी करता है. इस गेंदबाज का करियर खत्म माना जा रहा था, लेकिन BCCI और कोच गौतम गंभीर ने अचानक उसे संजीवनी दी है. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 2021 में निराशाजनक टी20 वर्ल्ड कप के तीन साल बाद टीम इंडिया में वापस आए. वरुण चक्रवर्ती ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच के जरिए 1058 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. 1058 दिन बाद टीम में वापसी कर मचाई तबाही वरुण चक्रवर्ती ने पहले टी20 में 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे भारत ने बांग्लादेश को 127 रन पर ढेर कर दिया और फिर 49 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की. लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने लगभग तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी को ‘पुनर्जन्म’ और ‘भावनात्मक क्षण’ करार दिया तथा तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के पिछले सीजन के दौरान आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करने के लिए दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को धन्यवाद दिया. वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा, ‘तीन साल बाद यह मेरे लिए निश्चित रूप से भावनात्मक था. टीम में वापस आकर अच्छा लग रहा है. यह पुनर्जन्म जैसा लगता है. मैं बस प्रक्रिया से जुड़ा रहना चाहता हूं. यही मैं आईपीएल में भी कर रहा हूं.’ अब कहा- 'ये तो नया जन्म हो गया' वरुण चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया जो उनकी गेंदों को समझने में विफल रहे. अपना सातवां टी20 मैच खेल रहे इस 33 वर्षीय स्पिनर ने कहा कि वह बस इस पल का आनंद लेना चाहते हैं और बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे. वरुण चक्रवर्ती ने कहा, ‘मैं जो सामने है उससे आगे नहीं जाना चाहता और मैं सिर्फ वर्तमान में रहना चाहता हूं, इसलिए मैं बहुत ज्यादा सोचना नहीं चाहता. आईपीएल के बाद मैंने कुछ टूर्नामेंट खेले और उनमें से एक टीएनपीएल था. यह एक बहुत अच्छा टूर्नामेंट है और उच्च स्तर का है.’ अश्विन को कहा धन्यवाद वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि टीएनपीएल के दौरान भारत के ऑफ स्पिनर अश्विन के साथ काम करना उनके लिए वास्तव में अच्छा रहा और इससे उनका मनोबल बढ़ा. वरुण चक्रवर्ती ने कहा, ‘यह एक ऐसी जगह (टीएनपीएल) है जहां मैं बहुत काम करता हूं, ऐश (अश्विन) भाई के साथ भी, हमने चैंपियनशिप भी जीती. इससे मुझे आत्मविश्वास मिला. यह इस सीरीज के लिए मेरे लिए अच्छी तैयारी थी.’ अपने पहले ओवर में गेंदबाजी करते समय कैच छूटने पर चक्रवर्ती ने कहा कि यह खेल का हिस्सा है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.