INDIA

नमो भारत कॉरिडोर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, आसान होगा दिल्ली से मेरठ तक का सफर

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी की। पीएम मोदी ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया। इसके साथ ही दिल्ली को पहली नमो भारत कनेक्टिविटी मिल गई। इससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा काफी आसान हो जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी ने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर की यात्रा की। इस ट्रेन में रविवार को शाम पांच बजे से यात्री परिचालन शुरू हो जाएगा और 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें उपलब्ध होंगी। न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है। नवनिर्मित 13 किलोमीटर के खंड में से छह किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है और इसमें कॉरिडोर का एक प्रमुख स्टेशन आनंद विहार भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार है, जब नमो भारत ट्रेनें भूमिगत खंड पर चलेंगी। इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत ट्रेनें अब दिल्ली पहुंचेंगी। बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले साल 20 अक्टूबर को साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया था। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा चालू है, जिसमें नौ स्टेशन हैं। उन्होंने बताया कि इस उद्घाटन के साथ, नमो भारत कॉरिडोर का परिचालन खंड बढ़कर 55 किलोमीटर हो जाएगा, जिसमें कुल 11 स्टेशन होंगे। इस खंड पर परिचालन शुरू होने से मेरठ शहर अब दिल्ली से सीधे जुड़ गया है। अधिकारियों ने बताया कि इससे यात्रा का समय एक तिहाई कम हो जाएगा, जिससे यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बने 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करेंगे। यह दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का पहला खंड है जिसका उद्घाटन किया जाएगा। इससे पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी और जनकपुरी के कुछ हिस्सों समेत अन्य इलाकों को फायदा होगा। पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला रखेंगे। इसके निर्माण पर करीब 6,230 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा। इससे विस्तारित रेड लाइन के जरिए दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में यात्रा सुगम हो जाएगी। वहीं पीएम मोदी रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CARI) के नए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला भी रखेंगे। इसका निर्माण करीब 185 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। (इनपुट- पीटीआई) यह भी पढ़ें- रविवार को घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, बंद रहेंगी नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली की ये सड़कें दिल्ली-NCR में शीतलहर का प्रकोप जारी, एयरपोर्ट पर कई उड़ानों में देरी, ट्रेनें और बसें भी प्रभावित Latest India News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.