देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की परिवार के साथ ट्रैकिंग करते हुए तस्वीर सामने आई है। ठंड के मौसम में सीएम ने 'देवभूमि उत्तराखंड आओ' के नारे के साथ आज शहंशाही आश्रम, ओल्ड राजपुर रोड (देहरादून) - झड़ीपानी (मसूरी) मार्ग पर ट्रैकिंग की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ट्रैक न केवल साहसिक गतिविधियों का हिस्सा है बल्कि इस यात्रा के दौरान प्रकृति की अद्भुत सुंदरता, शुद्ध हवा और शांत वातावरण का भी अनुभव होता है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में ऐसे कई ट्रैक आकर्षण का विशेष केंद्र हैं। राज्य में आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग शीतकालीन यात्रा के दौरान ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं। सर्दियों में बर्फ से ढके पहाड़, ठंडी और शुद्ध हवा और मनमोहक दृश्य उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता को और भी अनोखा बनाते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड साहसिक गतिविधियों के लिए भी एक आदर्श स्थान है, अब उत्तराखंड न केवल गर्मियों में बल्कि सर्दियों में भी आपके स्वागत के लिए तैयार है। सीएम धामी अक्सर ऐसी गतिविधियों में भाग लेते हैं, जिससे आम आदमी उनसे जुड़ाव महसूस करता है। नवंबर में पुष्कर सिंह धामी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह नाचते हुए दिख रहे थे। दरअसल वह राज्य जनजातीय शोध संस्थान उत्तराखंड द्वारा आयोजित 'आदि गौरव महोत्सव' कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान उन्होंने कलाकारों के साथ डांस किया था। नाचना-गाना नेताओं का काम नहीं है, सीएम धामी ने इस कहावत को गलत साबित किया था। उनके डांस से कलाकारों का भी हौसला बढ़ा था और जनता ने भी महसूस किया था कि हमारा सीएम हमारे ही जैसा है। इस दौरान धामी ने कहा था कि भूकंप सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं के प्रति उत्तराखंड की संवेदनशीलता के मद्देनजर तकनीक के क्षेत्र में जापान से सहयोग लिया जाए। फिक्की फोरम ऑफ पार्लियामेंटेरियन्स द्वारा जापानी दूतावास के सहयोग से यहां आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा था कि उत्तराखण्ड भूकंप एवं अन्य प्राकृतिक आपदा के दृष्टि से संवेदनशील राज्य है और आपदा प्रबंधन एवं भूकंपरोधी तकनीक के क्षेत्र में जापान से सहयोग प्राप्त करने की दिशा में प्रयास किये जाएं। Latest India News None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.