कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आरएमवी सेकेंड स्टेज (RMV 2nd Stage) में एक किराए के घर में परिवार के सभी चार सदस्यों का शव बरामद हुआ है। मृतकों में एक पुरुष, महिला और दो बच्चे शामिल हैं। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के मूल निवासी थे। मृतकों की पहचान घटना की सूचना मिलने के बाद सादाशिवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने मौत की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। बता दें कि अनूप कुमार बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट काम कर रहे थे और परिवार के साथ आरएमवी सेकेंड स्टेज इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। इलाके के लोग इस घटना से हैरान हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक से कुचलकर दो बहनों की मौत वहीं, एक अन्य खबर में बेंगलुरु में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो महिलाओं को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक महिलाएं बहन थीं और उनकी उम्र 30 और 36 वर्ष थी। पुलिस के अनुसार, बीबीएमपी के कूड़ा ढोने वाले ट्रक ने दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों महिलाएं सड़क पर गिर गईं और ट्रक के पहियों के नीचे आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बीबीएमपी ट्रक के आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) (लापरवाही से मौत का कारण बनना) और धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया। ये भी पढ़ें- अमेरिका में बर्फीले तूफान से हाहाकार, रिकॉर्ड बर्फबारी के आसार के बीच 6.3 करोड़ लोगों का बुरा हाल; सभी तरह की यात्रा प्रभावित दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई जारी, 6 दिनों में 9 नागरिक पकड़े गए Latest India News None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.