उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन का आयोजन 18 दिसंबर किया गया था। इस दौरान गोरखपुर के रहने वाले प्रभात पांडेय कांग्रेस दफ्तर में बेहोश मिले। इसके बाद प्रभात पांडे को लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल में लाया गया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने प्रभात पांडेय के मृत घोषित कर दिया। प्रभात पांडेय की मौत की खबर सुनते ही यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा था कि पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की असल वजह पता चलेगी। वहीं अजय राय ने बयान देते हुए सरकार से मांग की कि इस मामले की जांच कराई जाए। इस बीच अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय के पिता दीपक पांडेय से बात की। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रभात पांडेय की मौत पर शोक व्यक्त किया। इसका ऑडियो भी अब सामने आया है। राहुल गांधी ने फोन पर मृतक के पिता दीपक पांडेय से बात करते हुए कहा कि दीपक जी नमस्कार मैं राहुल बोल रहा हूं। बहुत सॉरी, वैसे ये हुआ क्या है। इसपर दीपक पांडेय कहते हैं कि मुझे कुछ नहीं पता। फिर राहुल गांधी आगे कहते है कि आपको और आपके परिवार को मेरा प्यार। किसी भी चीज की अगर जरूर हो तो आप हमें बता दीजिएगा। इसी कॉल पर आगे दीपक पांडेय कहते हैं कि हम क्या ही बताएं, हमारा चिराग ही खत्म हो गया। कमाई-धमाई का साधन, बुढ़ापे का सहारा सब खत्म हो गया। क्या बचा है अब मेरे पास। इसपर राहुल गांधी कहते हैं कि हम सब हैं आपके साथ। आप घबराइए मत। ये कैसे हुआ। इसपर दीपक पांडेय कहते हैं कि मुझे कुछ नहीं पता है। उसकी मां जब उसे फोन कर रही थी तो कुछ पता नहीं चला। फिर किसी ने प्रभात का फोन उठाया तो बताया कि वह बेहोश पड़े हैं। इसके बाद जब हम लगातार फोन करते रहे तो किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद सिविल अस्पताल से हमें पूरी खबर मिली। आगे राहुल गांधी कहते हैं कि बहुत दुख की बात है। मगर हम सब हैं आपके लिए। आप घबराइए मत और हमारा मम्मी और आपको और पूरे परिवार को प्यार। Latest India News None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.