KHEL

IND-W vs WI-W: भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर जीती टी20 सीरीज; ऋचा घोष ने 18 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, स्मृति मंधाना बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज

India Women vs West Indies Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऋचा घोष और स्मृति मंधाना की रिकॉर्ड अर्धशतकीय पारी साथ ही राधा यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 60 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया। ऋचा घोष को उनकी तेज बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच जबकि स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में स्मृति मंधाना ने टीम की कप्तानी की थी। भारत दूसरे मैच में 9 विकेट से हार मिली थी, लेकिन तीसरे मैच में टीम ने अच्छी वापसी करते हुए 60 रन से मैच जीत लिया। पहले मैच में हरमनप्रीत कौर ने भारत की कप्तानी की थी और इस मैच को भारत ने 48 रन से जीता था। तीसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन बनाए। महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये भारत का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन ही बना पाई। इस मैच में भारत की तरफ से ऋचा घोष ने मात्र 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और वो महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं साथ ही ओवरऑल भी वो महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गईं और फोबे लिचफील्ड और सोफी डिवाइन की बराबरी कर ली जिन्होंने उनसे पहले 18-18 गेंदों पर ही अर्धशतक लगाए थे। महिला T20I में सबसे तेज अर्धशतक 18 गेंदें- ऋचा घोष बनाम वेस्टइंडीज, 2024 18 गेंदें- फोबे लिचफील्ड बनाम वेस्टइंडीज, 2023 18 गेंदें- सोफी डिवाइन बनाम भारत, 2015 स्मृति मंधाना ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और इस मैच में उन्होंने 47 गेंदों पर एक छक्का और 13 चौकों की मदद से 77 रन की शानदार पारी खेली। जेमिमा ने भी टीम के लिए 28 गेंदों पर 39 रन बनाए जबकि राघवी बिष्ट ने 22 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए। ऋचा घोष ने 21 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 54 रन की बेहतरीन पारी खेली और भारत ने 217 रन बना डाले। दूसरी पारी में भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज महिला टीम जीत के लक्ष्य से काफी दूर रह गईं और मैच गंवा दिया। भारत के लिए राधा यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि रेणुका ठाकुर, संजीवन संजना, तितास सिंधू और दिप्ती शर्मा को 1-1 विकेट मिले। वेस्टइंडीज के लिए चिनेले हेनरी ने 16 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से सबसे बड़ी 43 रन की पारी खेली।कप्तान हेली मैथ्यूज ने 22 रन जबकि डिएंड्रा डॉटिन ने 25 रन की पारी खेली। मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी20 सीरीज के पहले मैच में 54 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 62 रन बनाए। इन तीनों पारियों में लगातार अर्धशतक लगाने के बाद मंधाना किसी टी20 सीरीज के लगातार तीन मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। इस सीरीज में मंधाना ने सबसे ज्यादा रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बनीं। इस बीच आपको बता दें कि पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 81 रन से हरा दिया और 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाते हुए सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.