भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस अभी भी चर्चा कारण बना हुई है। ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने शमी की फिटनेस पर अपडेट मांगा था। अब बड़ी खबर यह है कि बंगाल ने विजय हजारे ट्रॉफी के ले पहले मैच के लिए इस तेज गेंदबाज को आराम देने का फैसला किया है। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने गुरुवार को यह घोषणा की। मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए पिछला मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप कप में खेला था। शमी ने टखने की सर्जरी के बाद लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी। वह तब से बेंगलुरु में बीसीसीआई के हाई परफॉर्मेंस में चोट से उबर रहे थे। शमी ने घरेलू क्रिकेट के साथ वापसी की। उन्होंने बंगाल के लिए शानदार वापसी कर सात विकेट झटके और टीम को इस रणजी ट्रॉफी सत्र में पहली जीत दिलाने में मदद की। उन्होंने हाल में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नौ विकेट झटके। हालांकि उनके घुटने में सूजन अब भी चिंता का विषय बनी हुई जो घरेलू टी20 प्रतियोगिता के दौरान हुई थी। ब्रिस्बेन में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के बाद शमी की उपलब्धता के बारे में लगातार पूछे जाने पर रोहित शर्मा नाराज दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) से किसी को उनके बारे में बात करनी चाहिए कि वह कहां रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। उन लोगों को ही आकर हमें कुछ अपडेट देने की जरूरत है। ’’ रोहित ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि वह घर पर बहुत क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन उनके घुटने को लेकर भी कुछ चिंतायें हैं। हम तब तक कोई जोखिम नहीं लेंगे जब तक कि हम उनकी फिटनेस के बारे में 200 प्रतिशत सुनिश्चित नहीं हों। ’’ विजय हजारे ट्रॉफी में शमी की भागीदारी को चैंपियंस ट्रॉफी सहित आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए उनकी उपलब्धता निर्धारित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में रिजर्व गेंदबाजों में से एक तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी सुदीप कुमार घरामी की अगुआई वाली बंगाल टीम का हिस्सा हैं। None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Vijay Hazare Trophy: क्या अब भी फिट नहीं मोहम्मद शमी? बंगाल के लिए नहीं खेलेंगे पहला मैच
KHEL
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.