KHEL

Rashid Khan: मुंबई इंडियंस ने बनाया राशिद खान को कप्तान, इस टूर्नामेंट के अगले सीजन में करेंगे टीम की कप्तानी

MI Cape Town new captain Rashid Khan: मुंबई इंडियंस केप टाउन ने SA20 के अगले सीजन के लिए नए कप्तान की घोषणा की है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान इस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करेंगे, जो अगले साल की शुरुआत में खेला जाएगा। राशिद खान SA20 के सीजन 1 में भी मुंबई इंडियंस केप टाउन के कप्तान थे, लेकिन पीठ की चोट के कारण लीग के दूसरे सीजन में खेलने से चूक गए थे। उन्होंने इस सीजन में गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया और 30.0 की औसत और 7 से कम की इकॉनमी से 9 विकेट चटकाए। राशिद खान की मौजूदगी मुंबई इंडियंस केप टाउन के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। उनका नेतृत्व टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा क्योंकि उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में कप्तान के रूप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाई थी। राशिद की कप्तानी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और सेमीफाइनल में पहुंची थी। हालांकि सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका से हार मिली थी। मुंबई इंडियंस को राशिद पर काफी भरोसा है और इस फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि उनकी कप्तानी में ये टीम SA20 में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हो पाएगी। मुंबई इंडियंस केप टाउन ने राशिद खान को कप्तान बनाने को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया और कहा कि वो अफगान के पावरहाउस, स्पिन के जादूगर और खेल में क्रांति लाने वाले खिलाड़ी हैं। उनकी गेंदबाजी लेग-स्पिन की पुरानी तकनीकों से पूरी तरह से अलग है और इसके दम पर उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को कहां से कहां पहुंचा दिया। पिछले सीजन में हमें उनकी कमी खली थी क्योंकि पीठ में चोट की वजह से वो मैदान से बाहर थे, लेकिन अब वो कप्तान की भूमिका में वापस आ गए हैं। 2025 में हमें उम्मीद है कि राशिद खान कुछ अलग करेंगे और हमें भरोसा है कि वो अपने लक्ष्य पर नजर रखेंगे। चलो केपटाउन में चमक लाते हैं, कप्तान राशिद। राशिद खान तीसरे सीजन में बेन स्टोक्स, ट्रेंट बोल्ट, कैगिसो रबाडा और अन्य बेहतरीन खिलाड़ियों से भरी टीम की अगुआई करेंगे। मुंबई इंडियंस केप टाउन के लिए पिछले दो सीजन मुश्किल भरे रहे हैं और वे इस बार चीजों को बदलने और खिताब जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। पिछले साल राशिद की अनुपस्थिति में कीरोन पोलार्ड ने टीम की कप्तानी की थी। पोलार्ड की कप्तानी में इस टीम का प्रदर्शन कास नहीं रहा था और अंक तालिका में ये टीम सबसे नीचे रही थी। पहले सीजन में भी उनका यही हाल हुआ था और वे अंक तालिका में सबसे नीचे थे। इस बीच आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को हरा दिया और भारत में 5 साल के बाद किसी टी20 सीरीज में जीत दर्ज की। स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.