भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड के बीच हुआ विवाद अब भी जारी है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सिराज को लेकर दो दावे किया भारतीय गेंदबाज ने उन्हें झूठा बताया। अब एक बार फिर ट्रैविस हेड ने ऐसा ही कछ दावा किया है जो कि भारतीय फैंस को सही नहीं लग रहा। हेड ने बताया कि मैच के तीसरे दिन उनके और सिराज के बीच क्या बातचीत हुई। भारतीय टीम रविवार को बल्लेबाजी करने उतरी। सिराज जब स्ट्राइक पर थे तब हेड उनके पास ही खड़े थे। दोनों बात करते हुए दिखाई दिए थे। हेड ने मैच के बाद एबीसी स्पोर्ट्स को बताया कि सिराज ने कहा कि गलतलफहमी के कारण यह सब हुआ। हेड ने कहा, ‘मैं उस चीज को लेकर ठीक हूं। वह आया उसने कहा कि यह सब गलतफहमी के कारण हुआ। मुझे लगता है कि हम इससे आगे बढ़ जाएंगे। हमारे लिए यह हफ्ता हमारे लिए बहुत खास रहा है। हम इसे खराब नहीं करना चाहते।’ उन्होंने कहा, ‘उसने मुझसे पूछा कि क्या मैंने उसी गाली थी। मैंने कहा कि पहली बार में ऐसा नहीं किया लेकिन दूसरी बार में जरूर गाली दी। मैं हंस कर बात को छोड़ सकता था। उसने भी कहा कि गलतफहमी हो गई थी। मेरी तरफ से कोई परेशानी नहीं है। हम आगे बढ़ चुके हैं। यह ऐसा ही है।’ ट्रैविस हेड का यह बयान इसलिए झूठ लगता है क्योंकि तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे उसके खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद है। उसने 140 रन की पारी के दौरान वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।जब आपकी अच्छी गेंद पर भी छक्का लग जाता है तो थोड़ी निराशा होती है। यह आपके जज्बे को बढ़ाता है। जब मैंने उसे आउट करने के बाद जश्न मनाया लेकिन उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। यह झूठ है कि उसने मुझसे ‘अच्छी गेंदबाजी की’ कहा।’ Just a couple of mates clarifying things… #AUSvIND pic.twitter.com/XzcInyAKLK None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Latest From This Week
Vijay Hazare Trophy: क्या अब भी फिट नहीं मोहम्मद शमी? बंगाल के लिए नहीं खेलेंगे पहला मैच
KHEL
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.