Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में रिंकू सिंह की कप्तानी में यूपी (उत्तर प्रदेश) ने अपना पहला मुकाबला मिजोरम के खिलाफ खेला। इस मैच में यूपी को आर्यन जुयाल की दिलकश बल्लेबाजी और शिवम मावी की घातक गेंदबाजी के दम पर जीत मिली। शिवम मावी को इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए शिवम मावी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में मिजोरम की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और यूपी की शानदार गेंदबाजी के सामने 34.3 ओवर में 141 रन पर आउट हो गई। मिजोरम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। इसके बाद यूपी की टीम ने जीत के लिए मिले 142 रन के आसान टारगेट को 20.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से जीत लिया। रिंकू सिंह को पहली बार इस टूर्नामेंट के लिए यूपी टीम का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने कप्तान के तौर पर क्या खूब शुरुआत की और अपन टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। यूपी को जीत के लिए बड़ा टारगेट नहीं मिला था, लेकिन विरोधी टीम को सस्ते में आउट करने में यूपी के गेंदबाजों खास तौर पर तेज गेंदबाज शिवम मावी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 7 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट झटके। मोहसिन खान ने इस मैच में 3 विकेट लिए जबकि यश दयाल को 2 सफलता मिली। यूपी को जीत के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ी और ओपनर बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने 2 छक्के और 11 चौकों की मदद से 66 गेंदों पर नाबाद 86 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने 47 रन की पारी खेली। मिजोरम की तरफ से इस मैच में मोहित जांगड़ा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 67 गेंदोें पर 70 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 7 चौके निकले। इस बीच आपको बता दें कि झारखंड के लिए दूसरे मैच में इशान किशन ने कप्तानी की और उन्होंने 78 गेंदों पर 134 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। इशान किशन को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024
Featured News
Latest From This Week
NZ vs SL: न्यूजीलैंड दौरे के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान, दिग्गज ऑलराउंडर की हुई वापसी
KHEL
- by Sarkai Info
- December 23, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.