KHEL

रोहित शर्मा नंबर 1, संजू सैमसन इस पोजीशन पर; पूर्व भारतीय ने 2024 के 5 बेस्ट T20I बल्लेबाजों का किया चयन; कोहली-सूर्या को नहीं दी जगह

Top 5 T20I batsman in 2024: भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता और भारत ने दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया। रोहित ने भारत को ये कामयाबी दिलाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करा लिया और इस जीत के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायमेंट की घोषणा कर दी थी। अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने साल 2024 के टॉप T20I बल्लेबाजों का चयन किया है और उन्होंने अपनी इस लिस्ट में रोहित शर्मा को पहले नंबर पर रखा। आकाश चोपड़ा ने जिन खिलाड़ियों को अपनी लिस्ट में शामिल किया उसमें उन्होंने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं दी। आकाश चोपड़ा ने जिस 5 बल्लेबाजों का चयन किया उसमें उन्होंने इन खिलाड़ियों के कम से कम पिछली 10 पारियों को ध्यान में रखा। अपने यूट्यूब पर साझा किए एक वीडियो में आकाश ने कहा कि वो रोहित को इस लिस्ट में पहले नंबर पर रखेंगे। उन्होंने कहा कि हम कर्म में विश्वास करते हैं, हम शर्मा में विश्वास करते हैं, हां रोहित शर्मा। उन्होंने 11 पारियां खेली हैं और 42 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक बनाए हैं। विश्व कप में परिस्थितियां कठिन थीं, लेकिन उन्होंने हर बार अच्छी शुरुआत दी और आक्रामक तरीके से खेला। वह 2024 के लिए मेरे नंबर 1 टी20I बल्लेबाज हैं। आकाश चोपड़ा ने फिल साल्ट को 2024 का दूसरा बेस्ट बल्लेबाज बताया तो वहीं संजू सैमसन जिन्होंने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल में गजब का प्रदर्शन किया है उन्हें आकाश ने तीसरे स्थान पर रखा। साल 2024 में संजू ने अब तक 3 शतक लगाए हैं जिसमें बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक शामिल हैं। आकाश ने कहा कि मैंने दूसरे नंबर पर फिल साल्ट को रखा है क्योंकि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है। 17 मैचों में उन्होंने लगभग 39 की औसत और 164 की स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं साथ ही उन्होंने 25 छक्के और 44 चौके भी लगाए हैं। आकाश ने आगे कहा कि तीसरे नंबर पर संजू सैमसन हैं। उन्होंने तीन शतक बनाए हैं और दो शतकीय पारी उन्होंने लगातार खेली है। उन्होंने पहले हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ गजब की पारी खेली और फिर दक्षिण अफ्रीका में गदर मचाया। उन्होंने केवल 13 मैच खेले हैं और 43 की औसत साथ ही 180 की स्ट्राइक रेट से 436 रन बनाए हैं। आकाश ने आगे कहा कि संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में 47 गेंदों पर 111 रन बनाए इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 107 रन की पारी खेली और सीरीज के आखिरी मैच में नाबाद 109 रन बनाए। इसके अलावा आकाश ने चौथे नंबर पर ट्रेविस हेड को रखा जबकि पांचवें स्थान पर उन्होंने जोस बटलर को रहा। इस बीच आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 211 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और भारत की जीत में स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.