KHEL

क्या BCCI को ICC से ज्यादा ताकतवर मानते हैं ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ? इस एक सवाल पर उस्मान ख्वाजा की बोलती हुई बंद

भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। पैसे के लिहाज से कोई और क्रिकेट बोर्ड इसकी बराबरी पर नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने एक पॉडकास्ट में बातों-बातों में यह कह दिया कि बीसीसीआई आईसीसी से भी ज्यादा ताकतवर है। सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स का यह वीडियो बहुत वायरल हुआ है। एबीसी पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सवालों के जवाब दे रहे थे। पैट कमिंस, ट्रेविस हेड,स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा से सवाल किया गया कि वह आईसीसी, बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट का एक-एक शब्द में वर्णन करें। इसमें सबसे पहले पैट कमिंस ने जवाब दिए। उन्होंने तीनों के लिए बिग (बड़ा) शब्द का इस्तेमाल किया। इसके बाद ट्रेविस हेड की बारी आई। हेड ने बीसीसीआई के लिए रुलर (शासक) कहा। इसके बाद जब आईसीसी की बारी तो उन्होंने कहा दूसरा। अपनी पहले जवाब के साथ इसे जोड़ा। यानी आईसीसी दूसरा शासक है। यह कहकर वह हंसने लगे। वहीं उन्होंने भारतीय क्रिकेट को मजबूत बताया। वहीं स्टीव स्मिथ से जवाब यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी कुछ ऐसा ही कहा और फिर मुकर गए। स्मिथ ने कहा कि बीसीसीआई ताकतवर है। जब आईसीसी को लेकर सवाल किया गया तो स्मिथ ने कहा, ‘थोड़ा कम ताकतवर’। यह कहकर वह हंसने लगे। कुछ देर बाद कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं कह सकते और यह केवल एक मजाक था। उस्मान ख्वाजा जैसे जब आईसीसी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कुछ समय लिया और फिर कहा ‘पास’। यानी वह उस चीज को लेकर किसी को जवाब नहीं देना चाहते थे। ? Describe the BCCI, the ICC and Indian cricket in one word…. Don't worry everyone, Smudge was just jokin! pic.twitter.com/AxJZJT15P8 None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.