विनेश फोगाट कुश्ती में वापसी करने वाली हैं। चौंकिए नहीं, यह कोई ब्रेकिंग न्यूज नहीं है, बल्कि हर उस प्रशंसक के जेहन में सवाल कौंध रहा है, जो पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली विनेश फोगाट को पोडियम पर गोल्ड मेडल पहने हुए देखना चाहता था। पेरिस में विनेश फोगाट के ओलंपिक मेडल की राह में भले ही 100 ग्राम भार आड़े आ गया रहा हो, लेकिन स्वदेश वापसी पर उन्होंने राजनीति में कदम रखा। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का ‘हाथ’ थामा और जुलाना से भारी मतों से विजयी हुईं। हालांकि, जब वह विधायक पद की शपथ लेने जा रही थीं तो कहीं न कहीं ओलंपिक मेडलिस्ट का तमगा नहीं मिल पाने की कसक जरूर थी। शायद यही वजह है कि पूरी तरह से राजनीति में उतरने के बावजूद विनेश फोगाट गाहे-बगाहे कुश्ती में वापसी के संकेत देती रहती हैं। विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक वाली किट पहनकर ही विधायक पद की शपथ ली थी। स्पोर्ट्स किट में शपथ लेने के सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा भी था कि मैं खिलाड़ी हूं और खिलाड़ी ही रहना चाहती हूं । अब विनेश फोगाट ने फिर से कुश्ती में वापसी के संकेत दिये। विनेश ने 29 अक्टूबर 2024 की दोपहर अपनी कुश्ती वाला एक वीडियो शेयर किया। वीडियो किसी इंटरनेशनल रेसलिंग इवेंट का है। वीडियो में विनेश फोगाट कनाडा की पहलवान को पटखनी देती नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में विनेश फोगाट ने वसीम बरेलवी का एक शेर लिखा। बता दें कि विनेश फोगाट के लिए पेरिस ओलंपिक एक बुरा सपना साबित हुआ था। सौ ग्राम वजन अधिक होने के कारण वह फाइनल खेलने से पहले ही डिस्क्वालिफाई हो गईं थीं। इसके बाद भारत लौटने से पहले ही उन्होंने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था। “उड़ान वालों उड़ानों पे वक्त भारी है परों की अब के नहीं हौसलों की बारी है, मैं कतरा हो के तूफानों से जंग लड़ता हूं मुझे बचाना समंदर की जिम्मेदारी है, कोई बताये ये उसके गुरूरएबेज़ा को वो जंग हमने लड़ी ही नहीं जो हारी है, दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ये एक चिराग कई आंधियों पे भारी है।।” नोट: गुरूरएबेज़ा का हिंदी में अर्थ होता है घमंड या अभिमान। बता दें कि साक्षी मलिक ने अपनी किताब ‘विटनेस’ के रिव्यू के दौरान कहा था कि विनेश फोगाट का सपना ओलंपिक पदक विजेता बनना है। उन्होंने बताया था कि विनेश ने उनसे और बजरंग से कहा था कि तुम दोनों के पास ओलंपिक मेडल है, लेकिन मेरे पास नहीं है। मुझे भी ओलंपिक मेडलिस्ट बनना है। A post shared by Vinesh Phogat (@vineshphogat) None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- October 29, 2024
-
- October 29, 2024
-
- October 29, 2024
Featured News
ओलंपिक 2028 में लॉस एंजिल्स में नहीं यहां होंगे क्रिकेट मैच, भारत है वजह
- By Sarkai Info
- October 29, 2024
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.