KHEL

IPL Retention: गुजरात टाइटंस ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का बनाया मन, क्या कप्तान शुभमन गिल की है नीलामी में उतरने की चाहत?

Gujarat Titans Retention Prediction: गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी से पहले अपने कप्तान शुभमन गिल, स्टार स्पिनर राशिद खान और बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन को टीम में बरकरार (रिटेन) रख सकता है। आक्रामक बल्लेबाज राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को भी बरकरार (रिटेन) रखे जाने की संभावना है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने आईपीएल के हवाले से लिखा, ‘शुभमन गिल, राशिद खान और साईल सुदर्शन को फ्रेंचाइजी बरकरार रख सकती है।’ भारतीय क्रिकेट टीम के भावी कप्तान माने जा रहे शुभमन गिल ने इस साल पहली बार गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी। हालांकि, आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। वह दस टीमों की तालिका में 8वें स्थान पर रही थी। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई कि शुभमन गिल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरना चाहते हैं। हालांकि, समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘शुभमन गिल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्‍तानी करेंगे। राशिद खान उनके नेतृत्‍व में खेलेंगे। कई बड़ी टीमों की नजरें शुभमन गिल पर हैं। वे गिल को नीलामी में देखना चाहती हैं। हालांकि, शुभमन गिल गुजरात के साथ रहकर मजबूत टीम बनाना चाहते हैं।’ गुजरात टाइटंस ने 2022 में आईपीएल में पदार्पण करके खिताब जीता था। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस अगले साल फिर उपविजेता रही। आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने सभी 10 टीमों को 31 अक्टूबर 2024 शाम 4 बजे तक अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जमा करने को कहा है।आईपीएल की मेगा नीलामी नवंबर के आखिरी सप्ताह में विदेश में होने की उम्मीद है। नीलामी के लिए पर्स 100 करोड़ से बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है। मैच फीस प्रति मैच 7.5 लाख रुपये होगी। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.