वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऐलान हो गया है। शिरमोन हेटमायर को टीम में वापसी हुई है। सीरीज गुरुवार (31 अक्टूबर) को एंटीगुआ में शुरू होगी। श्रीलंका दौरे पर गई टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। एलिक अथानाजे की जगह हेटमायर की वापसी हुई है। हेटमायर ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में वनडे खेला था, जब वह इंग्लैंड को 2-1 से हराने वाली टीम का हिस्सा थे। वह व्यक्तिगत कारणों से श्रीलंका दौरे पर नहीं गए थे। हाल ही में सीपीएल में रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर रहे थे। अथानाजे मौजूदा ओपनर बल्लेबाजों में से एक थे, लेकिन पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए एविन लुईस के शतक के कारण उनकी जगह चली गई। लुईस तीन साल से अधिक समय बाद वनडे मैच खेले। उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए। इससे वेस्टइंडीज को जीत मिली।शाई होप इस टीम की कप्तानी करेंगे। इसमें 17 वर्षीय बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू भी शामिल हैं, जिन्होंने श्रीलंका सीरीज के अंत में अपना डेब्यू किया था। इंग्लैंड 2022 के बाद से अपने तीसरे सीमित ओवरों के दौरे के लिए पहले ही कैरेबियाई दौरे पर पहुंच चुका है। न्यूजीलैंड टेस्ट दौरे के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड का ऐलान, पाकिस्तान से हारने पर भी केवल 1 बदलाव; 9 मैच में 637 रन ठोकने वाला खिलाड़ी बाहर वनडे चरण के दौरान उनकी अगुआई लियाम लिविंगस्टोन करेंगे, जबकि जोस बटलर चोट के बाद अपना रिहैब जारी रखेंगे, जिसके कारण वे जुलाई से बाहर हैं। एंटीगुआ का सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पहले दो वनडे मैचों की मेजबानी करेगा। फिर बारबाडोस में मैच होंगे। इसके बाद केंसिंग्टन ओवल और सेंट लूसिया के डेरेन सैमी नेशनल स्टेडियम में पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर। None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- October 29, 2024
-
- October 29, 2024
-
- October 29, 2024
Featured News
ओलंपिक 2028 में लॉस एंजिल्स में नहीं यहां होंगे क्रिकेट मैच, भारत है वजह
- By Sarkai Info
- October 29, 2024
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.