दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में असम के विकेटकीपर बल्लेबाज सुमित घाडीगांवकर ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर अपनी ओर ध्यान खींचा। घाडीगांवकर को लेकर चौंकाने वाली बात यह है कि 32 साल के मुंबई के इस क्रिकेटर ने भारत नहीं बल्कि विदेशी टीम के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू नहीं किया था। उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू श्रीलंका में किया था। अब वह भारत के घरेलू क्रिकेट में असम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मुंबई के लोकल क्रिकेट में घाडीगांवकर ने खूब रन बनाए,लेकिन वह सीनियर टीम में जगह बनाने में असमर्थ रहे। ऐसे में उन्होंने श्रीलंका का रुख किया और वहीं फरवरी 2022 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। 2019-20 के सीजन में वहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। कोरोना न आता तो वह श्रीलंका में खेलना जारी रखते। 2023 में उन्होंने असम के लिए भारत के घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया। श्रीलंकाई क्रिकेट के शीर्ष स्तर पर चिलाव मैरिएन्स के लिए खेलते हुए, घाडीगांवकर ने प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए दोनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पनादुरा के खिलाफ लिस्ट डेब्यू मैच में शतक (100) लगाकर अपनी छाप छोड़ी थी। घाडीगांवकर ने अगले साल भी रन बनना जारी रखा। उन्होंने अपने अगले 4 प्रथम श्रेणी मैचों में से 3 में अर्धशतक ठोका। इनमें तमिल यूनियन) के खिलाफ नाबाद 55, बदुरेलिया के खिलाफ 56 और सारासेन्स के खिलाफ 60 रन का पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं हर्षित राणा, न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चयन घाडीगांवकर ने प्रीमियर लीग (टियर ए) अभियान का समापन अपने पहले प्रथम श्रेणी शतक के साथ किया। उन्होंने मार्च 2020 में लंका क्रिकेट क्लब के खिलाफ शानदार 149 रन की पारी खेली। उन्होंने मेजर लीग टूर्नामेंट में 55 की औसत से 330 रन बनाकर किया। उन्होंने 3 लिस्ट ए पारियों में 92.66 की औसत से 278 रन बनाए । एक शतक और 2 अर्धशतक जड़े। दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच की बात करें तो घाडीगांवकर जब पहली पारी में बल्लेबाजी करने आए तो हर्षित राणा ने नई गेंद से असम पर कहर बरपाया था। जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तब असम ने 59 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने 162 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 330 रन तक पहुंचाया। दूसरी पारी में असम ने 45 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने 76 रन की पारी खेली, लेकिन असम की 182 रन पर आउट हो गई। दिल्ली ने 59 रन के टारगेट को बगैर विकेट खोए हासिल कर लिया। None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- October 29, 2024
-
- October 29, 2024
-
- October 29, 2024
Featured News
ओलंपिक 2028 में लॉस एंजिल्स में नहीं यहां होंगे क्रिकेट मैच, भारत है वजह
- By Sarkai Info
- October 29, 2024
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.