KHEL

IND vs AUS: मैं तो उसकी तारीफ कर रहा था…, ट्रैविस हेड ने एडिलेड में हुए विवाद पर दी सफाई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी अग्रेशन देखने को मिल रहा है। मैच के दूसरे दिन ट्रैविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच हुई अनबन ने अब विवाद का रूप ले लिया है। ट्रैविस हेड ने अब इस मामले अपनी ओर से सफाई दी है। ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी पारी खेली। टीम इंडिया के गेंदबाजों से बहुत मेहनत कराई। हेड ने 141 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 157 रन की शानदार बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आउट होने के बाद हेड सिराज को कहते हुए नजर आए। वहीं सिराज ने भी गुस्से में उन्हें मैदान से बाहर जाने का इशारा किया जिसकी आलोचना सुनील गावस्कर ने भी की। मैच के बाद ट्रैविस हेड से इस बारे में पूछा गया। उन्होंने ब्रॉडकास्टर्स से कहा, ‘मैं उसे कहा कि उसकी गेंद शानदार थी लेकिन उसने कुछ और ही सोचा। जब उन्होंने मुझे बाहर का रास्ता दिखाया जिसके बाद मैंने उन्हें जवाब दिया। पिछली कुछ पारियों में जिस तरह से चीजें हुईं, मैं उससे थोड़ा निराश हूं। अगर उन्हें ऐसे ही रिएक्ट करना हो तो यही सही। वह खुद को इसी तरह दिखाना चाहते हैं तो यही सही।” IND vs AUS: शतकवीर ट्रैविस हेड को आउट करके सिराज ने दिया अग्रेसिव सेंडऑफ, गावस्कर बोले- जरूरत नहीं थी, आप विलेन बन गए मैदान में मौजूद 50 हजार से अधिक लोगों ने ट्रेविस हेड को शतकीय पारी के लिए स्टैंडिंग ओवेशन दिया। मोहम्मद सिराज के रिएक्शन से लोग निराश भी नजर आए। उन्होंने सिराज की गेंदबाजी के समय हूटिंग भी की। हालांकि ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने सिराज का हौंसला बढ़ाया। हेड अब तक भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में 29 मैच खेलकर 1,555 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 44.42 का रहा है। वह अब तक तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के खिलाफ 3 शतक और तीन अर्धशतक भी लगा चुके हैं। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.