KHEL

LIVE क्रिकेट स्कोर, IND U19 vs BAN U19: बांग्लादेश बना एशियाई चैंपियन, फाइनल में भारत को 59 रन से दी मात

India U19 vs Bangladesh U19 (IND-U19 vs BAN-U19) U19 Asia Cup 2024 Final Live Cricket Score Updates: बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल मैच में भारत को 59 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस तरह बांग्लादेश ने अपने खिताब का बचाव किया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश इसके बाद 49.1 ओवर में उन्होंने 198 का स्कोर खड़ा किया। वहीं भारतीय टीम 35.2 ओवर में महज 139 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश 49.1 ओवर में 198 रन पर ऑल आउट। जवाद अबरार ने 20, कलाम सिद्दीकी अलीन ने 1, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम ने 16, मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 40, मोहम्मद रिजान होसन ने 47,देबाशीष सरकार देबा ने 1, मोहम्मद फरीद हसन फैसल ने 39, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल ने 4, अल फहद ने 1, मारुफ मृधा ने नाबाद 11 और इकबाल हुसैन इमोन ने 1 रन बनाए। भारत के लिए युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट लिए। किरण चोरमोले, केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे को 1-1 विकेट मिले। भारतीय बल्लेबाज हालांकि बांग्लादेश के शानदार गेंदबाजी आक्रमण डटकर सामना करने में विफल रहे। पूरी टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर आउट हो गयी। कप्तान मोहम्मद अमान (26) भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रहे। बांग्लादेश के लिए मध्यम तेज गेंदबाज इकबाल हुसैन इमोन ने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि अजिजुल हकीम ने आठ रन देकर आखिरी के तीन विकेट झटके। भारत की प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युद्धजीत गुहा। बांग्लादेश की प्लेइंग 11: जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मारुफ मृधा, मोहम्मद रिजान होसन, अल फहद, इकबाल हुसैन इमोन। हकीम तमीम ने चेतन शर्मा को आउट करके भारतीय पारी का अंत किया। चेतन ने 12 गेंदों में 10 रन बनाए। वह कलाम सिद्दकी अलीन को कैच थमा बैठे। 34वें ओवर में अजिजुल हकीम ने हार्दिक राज को आउट किया। बांग्लादेश अब जीत के करीब पहुंच गई है। हार्दिक राज एलबीडब्ल्यू हुए। उन्होंने 21 गेंदों में 24 रन बनाए। इस पारी में तीन चौके लगाए। 32वें ओवर में अजिजुल हकीम ने मोहम्मद अमान को आउट किया। ओवर की पांचवीं गेंद पर अमान बोल्ड हो गए। अमान ने 65 गेंदों में 26 रन बनाए। इस पारी में एक चौका शामिल था। किरण चोरमले को अल फहद ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। मोहम्मद अमान 20 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 26.4 ओवर में 7 विकेट पर 92 रन। जीत के लिए 107 रन चाहिए। हरवंश सिंह को इकबाल हुसैन इमोन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 6 रन बनाए। भारत का स्कोर 23.1 ओवर में 6 विकेट पर 81 रन। जीत के लिए 118 रन चाहिए। किरण चोरमोले नई बल्लेबाज हैं। निखिल कुमार को इकबाल हुसैन इमोन ने पवेलियन भेजा। वह खाता भी नहीं खोल पाए। भारत का स्कोर 20.5 ओवर में 5 विकेट पर 73 रन। केपी कार्तिकेय को इकबाल हुसैन इमोन ने पवेलियन भेजा। मोहम्मद अमान 10 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 20.3 ओवर में 4 विकेट पर 73 रन। भारत ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 137 रन चाहिए। मोहम्मद अमान 5 और केपी कार्तिकेय 17 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 18 रन की साझेदारी। मोहम्मद रिजान होसन ने आंद्रे सिद्धार्थ सी को आउट किया। उन्होंने 20 रन बनाए। केपी कार्तिकेय 7 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 11.4 ओवर में 3 विकेट पर 44 रन। वैभव सूर्यवंशी को मारुफ मृधा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 9 रन बनाए। केपी कार्तिकेय नए बल्लेबाज है। आंद्रे सिद्धार्थ सी 9 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 4.4 ओवर में 2 विकेट पर 24 रन। जीत के लिए 175 रन चाहिए। आयुष म्हात्रे को अल फहद ने बोल्ड किया। उन्होंने 1 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी ने अबतक भी गेंद का सामना नहीं किया है। भारत का स्कोर 1.2 ओवर में 1 विकेट पर 4 रन। नए बल्लेबाज आंद्र सिद्धार्थ सी हैं। भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी क्रीज पर। वाइट से खाता खुला। ओवर में 2 वाइड आए। आखिरी गेंद पर आयुष म्हात्रे ने खाता खोला। भारत का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 3 रन। जीत के लिए 196 रन चाहिए। मारुफ मृधा ने बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की। बांग्लादेश 49.1 ओवर में 198 रन पर ऑल आउट। जवाद अबरार ने 20, कलाम सिद्दीकी अलीन ने 1, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम ने 16, मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 40, मोहम्मद रिजान होसन ने 47,देबाशीष सरकार देबा ने 1, मोहम्मद फरीद हसन फैसल ने 39, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल ने 4, अल फहद ने 1, मारुफ मृधा ने नाबाद 11 और इकबाल हुसैन इमोन ने 1 रन बनाए। भारत के लिए युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट लिए। किरण चोरमोले, केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे को 1-1 विकेट मिले। मोहम्मद फरीद हसन फैसल को चेतन शर्मा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 39 रन बनाए। बांग्लादेश का स्कोर 49 ओवर में 9 विकेट पर 198 रन। इकबाल हुसैन इमोन 1 और मारुफ मृधा 11 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद फरीद हसन फैसल को 1 रन पर हार्दिक राज ने पवेलियन भेजा। बांग्लादेश का स्कोर 41 ओवर में 167 रन 8 विकेट पर। मोहम्मद फरीद हसन फैसल 21 और मारुफ मृधा क्रीज पर। मोहम्मद समियुन बसीर रतुल 4 रन बनाकर रन आउट हुए। मोहम्मद फरीद हसन फैसल 20 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट पर 165 रन। मोहम्मद रिजान को हार्दिक राज ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 47 रन बनाए। बांग्लादेश का स्कोर 38 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन। मोहम्मद फरीद हसन फैसल 14 और मोहम्मद समियुन बसीर रतुल बगैर खाता खोले क्रीज पर। देबाशीष सरकार देबा को केपी कार्तिकेय ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। मोहम्मद रिजान होसन 38 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 33.2 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन। बांग्लादेश को आयुष म्हात्रे ने चौथा झटका दिया। मोहम्मद शिहाब जेम्स 40 रन बनाकर आउट। मोहम्मद रिजान होसन 35 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश ने 32 ओवर में 4 विकेट पर 128 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश ने 30 ओवर में 3 विकेट पर 115 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजान होसन 25 और मोहम्मद शिहाब जेम्स 30 रन बनाकर क्रीज पर। किरण चोरमले ने मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम को पवेलियन भेजा। उन्होंने 16 रन बनाए। मोहम्मद शिहाब जेम्स 15 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 18.4 ओवर में 3 विकेट पर 66 रन। बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा। जवाद अबरार को चेतन शर्मा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 20 रन बनाए। कलाम सिद्दीकी अलीन 1 रन बनाकर आउट हुए। युद्धजीत गुहा को विकेट मिला। बांग्लादेश का स्कोर 10.4 ओवर में 2 विकेट पर 43 रन। बांग्लादेश ने 5 ओवर में बगैर विकेट के 14 रन बना लिए हैं। जवाद अबरार 9 और कलाम सिद्दीकी 1 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू। जवाद अबरार और कलाम सिद्दीकी अलीन क्रीज पर। युद्धजीत गुहा ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। जवाद अबरार ने पांचवीं गेंद पर छक्का है। बांग्लादेश का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 6 रन। जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मारुफ मृधा, मोहम्मद रिज़ान होसन, अल फहद, इकबाल हुसैन इमोन। आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युद्धजीत गुहा। अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार (8 दिसंबर) को खेला जाएगा। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.