KHEL

ENG vs NZ: इंग्लैंड ने वैंलिग्टन में रचा इतिहास, किया वह काम जो टेस्ट में नहीं कर पाया कोई भी देश

इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में बड़ी लीड हासिल कर ली है। मैच के दूसरे दिन के टीम ने 500 से ज्यादा की लीड हासिल कर ली है। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने ऐसा कारनामा किया जो टेस्ट क्रिकेट में आज तक कोई देश नहीं कर पाया। क्रिकेट का जनक कहे जाना वाला देश ने अब इस खेल के इतिहास में खास पन्ना शामिल कर दिया है। इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का पहला देश है जिसने इस फॉर्मेट में पांच लाख रन बनाए हैं। आज तो कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई है। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड बल्लेबाजी कर रहा था। 51वें ओवर में हैरी ब्रूक ने शॉट खेला औऱ दो रन लिए। इसके साथ ही टीम के 5 लाख रन पूरे हुए। इंग्लैंड की टीम ने 147 सालों में 1082 मैचों में 717 क्रिकेटर्स की मदद से यह कारनामा किया। IND vs AUS: हेड ने भारत को दिया ‘हेडेक’, डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक;श्रीलंका-पाकिस्तान के 2 बल्लेबाजों से आगे निकले इस मुकाम के लिए इंग्लैंड की ओर से 18900 पारियां लगी। इंग्लैंड के नाम 5000126 रन है। दूसरे स्थान पर है ऑस्ट्रेलिया जिसने 1877 से अब तक 428000 रन बनाए हैं। भारत तीसरे नंबर पर है जिसने 586 टेस्ट मैच में 278751 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 929 शतक भी लगे हैं। 500,000 reasons to love England ❤️ pic.twitter.com/yvm1wRogeE गस एटकिंसन की हैट्रिक के बाद जैकब बेथेल (96) और बेन डकेट (92) की आक्रामक बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 378 रन बनाकर 533 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। दिन का खेल खत्म होते समय जो रूट 73 और कप्तान बेन स्टोक्स 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। रूट इस अर्धशतकीय पारी के साथ टेस्ट में 50 या उससे अधिक का अपना 100वां स्कोर बनाया। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गये। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग ने किये हैं। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.